इंदौर शहर में मध्यप्रदेश का पहला ऑक्सीजन पार्क बनने की योजना है। ये पार्क इंदौर के कनाडिया क्षेत्र में बनाया जाएगा। सूत्रो के अनुसार कनाडिया रोड़ पर लगभग 1 एकड़ की जमीन पर ये पार्क बनाया जाएगा। यहां करीब एक लाख से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे।
इसके साथ ही इस पार्क में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाया जाएगा। ये ऑक्सीजन पार्क डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) आईआईटी जोधपुर द्वारा तैयार किया जा रहा है। वहीं इस रिपोर्ट के तैयार होने तक पौधारोपण का कार्य शुरु करने की योजना है।
आपको बता दें कि कनाडिया रोड़ की ये जमीन सांवेर विधानसभा क्षेत्र में आती है, जिसके विधायक और प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट है। वे पहले इस जमीन पर गौशाला बनवाना चाहते थे और इसे लेकर लगातार वे प्रयास भी कर रहे थे कि इस जमीन को गौशाला के लिए आवंटित कर दिया जाए।
हालाकि ये जमीन मास्टर प्लान में ग्रीन बेल्ट के रूप में चिन्हित की गई है। जिस पर अब ऑक्सीजन पार्क बनाने की योजना शुरू हो गई है। ये पार्क लगभग 11.82 करोड़ एकड़ की जमीन पर बनकर तैयार होगा। वहीं मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन विभाग ने भोपाल और इंदौर में ऑक्सीजन पार्क बनाए जाने के निर्देश दिए है।
इसी क्रम में इंदौर नगर निगम कनाडिया रोड़ पर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने गुलबर्ग परिसर के पीछे इस पार्कको विकसित किया जा रहा है। इस पार्क में अशोक, कदम महुआ, नीम, पीपल, आम, और बरगद के पौधे रोपे जाएंगे, जो कि अधिक मात्रा में ऑक्सीजन छोड़ते है। इस परियोजना से इंदौर को अच्छी कार्बन क्रेडिट भी मिल सकेगी।