MP की पहली तेजस ट्रेन तीसरी बार हुई एक्सटेंड, बहुत जल्द होगी शुरू

इंदौर से संचालित हो रही मध्यप्रदेश की पहली सुपरफास्ट स्पेशल तेजस ट्रेन को यात्रियों की मांग और सुविधा को देखते हुए तीसरी बार एक्सटेंड किया गया है यानी बढ़ा दिया गया है। अब ये ट्रेन 29 नवंबर तक संचालित होगी।

रेलवे सूत्रो के अनुसार ट्रेन पूर्व निर्धारित मार्ग, ठहराव और कोच संरचना के अनुसार ही संचालित होगी। वहीं विस्तारित फेरों की बुकिंग शुरु हो चुकी है। वहीं अब तेजस ट्रेन के विस्तार से यात्रियो को इंदौर और मुंबई के बीच की यात्रा करना काफी आसान हो जाएगी।
आपको बता दें कि मुंबई सेंट्रल से इंदौर आने वाली तेजस स्पेशल ट्रेन का अंतिम फेरा अब 28 नवंबर तक चलेगा। ये ट्रेन मुंबई से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रवाना होगी। वहीं इंदौर से मुंबई सेंट्रल के लिए इसका अंतिम फेरा अब 29 नवंबर तक किया गया है। ये ट्रेन इंदौर से हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी।

हालाकि इस ट्रेन को एक्सटेंड करने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बात करें तेजस ट्रेन की खासियत की तो ये भारतीय रेलवे की एक अर्ध-उच्च गति वाली पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन है।
ये देश की पहली ऐसी निजी और कॉर्पोरेट ट्रेन है, जिसका संचालन आईआरसीटीसी करती है। ये पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस है। क्योंकि इसमें स्वचालित दरवाजे, आरामदायक सीटें, एलसीडी स्क्रीन, वाई-फाई और बायो-वैक्यूम शौचालय जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।