Video: ‘Instant Karma!’ तेज रफ्तार कार से बच्चे पर उड़ाई कीचड़े, फिर 2 सेकेंड में भगवान ने दे दिया बुरे कर्मों का फल

Car Spalsh Water On School Boy: ‘जैसे कर्म, वैसे फल’ ये बात तो आपने कई बार सुनी होगी। जो जैसा करता है, वैसा ही उसे लौटकर मिलता है। अगर आप किसी के साथ बुरा करेंगे, तो आपके साथ भी वही हो सकता है। कुछ ऐसा ही हुआ एक कार ड्रायवर के साथ, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सोचिए आप पैदल जा रहे हैं और कोई कारवाला तेज रफ्तार से आता है और सड़क पर जमा सारा पानी आपके ऊपर उड़ा देता है! आपको गुस्सा आएगा ना? कुछ ऐसा ही हुआ एक स्कूली बच्चे के साथ। बच्चा स्कूल जा रहा था, तभी एक तेज कार आई और उसके ऊपर सारा कीचड़भरा पानी उड़ा दिया। बच्चा पूरा भीग गया।

जैसे ही ड्राइवर ने बदतमीजी से पानी उड़ाया, अगले ही पल उसकी कार स्लिप हो गई और पलट गई। ड्राइवर को उसके कर्म का फल तुरंत ही मिल गया। ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और हर कोई कह रहा है कि ये तो सही हुआ! एक यूजर ने लिखा, ‘गरीब का कोई नहीं होता, लेकिन भगवान जरूर होता है।’ दूसरे ने लिखा, ‘ये ही है कर्म का फल।’

ये मजेदार और सोचने पर मजबूर कर देने वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर @kuchbhiuploadkarunga नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। हालांकि ये वीडियो किस जगह का है, ये अभी साफ नहीं है। लेकिन इतना जरूर है कि ये वीडियो लोगों को सिखा रहा है कि दूसरों के साथ बुरा मत करो नहीं तो पलटकर वही बुरा आपके साथ भी हो सकता है!