राजेश राठौर, भोपाल
धर्म एक ऐसी आस्था है जिसके कारण आदमी कोई शंका-कुशंका में नहीं रहना चाहता। देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani ) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। वो पिछले दिनों प्रयागराज कुंभ में अपने बेटे और बहू के साथ डुबकी लगाकर आ गए थे लेकिन उनको एक संत ने कहा कि आप पत्नी के साथ डुबकी लगाने नहीं आए, इसलिए इस स्नान को पूर्ण नहीं कहा जा सकता। बस यही बात अंबानी के दिमाग में बैठ गई।
Mukesh Ambani को अवधेशानंद ने दी थी सलाह
हम आपको बता दें, अंबानी ( Mukesh Ambani ) को यह सलाह महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद महाराज ने दी। पिछली बार जब कुंभ में मुकेश अंबानी गए थे तो उन्होंने अवधेशानंद जी से भेंट की थी। हमारे सूत्रों का दावा है कि अंबानी 24 और 25 फरवरी को प्रयागराज में रहेंगे। इस बार उनकी पत्नी नीता अंबानी उनके साथ होंगी। बस यही कारण है कि अंबानी भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शामिल नहीं होंगे। कुछ समय पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव की बात हुई थी तो अंबानी ने कहा था कि वो जरूर आएंगे। अंबानी उद्धाटन समारोह में ही शामिल होने वाले थे। इस बीच समिट की तारीख नजदीक आ गई। अंबानी के ऑफिस से उनके आने की अधिकृत सूचना नहीं मिली, यह जानकर सारे अफसरों के हाथ-पांव फूल गए क्योंकि अंबानी का आना जरूरी था। जब बात स्पष्ट नहीं हो पाई तो खुद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अंबानी से बात की। तब ये स्पष्ट हुआ कि उनको कुंभ में जाना जरूरी है इसलिए वो समिट में नहीं आ पाएंगे। हालांकि अंबानी की तरफ से रिलायंस इंडस्ट्रीज के अफसर भोपाल आ रहे हैं। कुछ बड़े प्रोजेक्ट शुरू करने की सहमति भी दी जाएगी लेकिन अंबानी इस समिट में नजर नहीं आएंगे।