Multibagger Stocks : पेनी शेयरों में एक बार फिर तेजी का रुख है। पेनी शेयर अपने जबरदस्त रिटर्न की वजह से आकर्षित करते हैं। ऐसा ही एक शेयर दो साल पहले 8 रुपये का था, लेकिन अब 800 रुपये का हो चुका है। लेकिन क्या आपको इनके आकर्षण में फंसना चाहिए? क्या हैं फायदे और जोखिम? आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं
टाटा ग्रुप दुनिया का सबसे भरोसेमंद ग्रुप में से एक है। शेयर बाज़ार में लोग टाटा की कंपनियों पर आंख बंद करके पैसा लगा देते है। ग्रुप की कई कंपनी लोगों को अरबपति भी बना चुकी है। आज देश में एसी-फ्रिज बनाने वाली दिग्गज कंपनी वोल्टास के शेयर की बात कर रहे है। ये टाटा ग्रुप की ही एक कम्पनी है। कम्पनी के शेयर ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के वारे-न्यारे कर दिए हैं। कभी 8 रुपये कीमत वाला यह पेनी स्टॉक 1015 रुपये तक जा चुका है। लेकिन, अब यह शेयर अपने एक साल के हाई से काफी नीचे आ चुका है। सोमवार, 21 अगस्त को एनएससी पर वोल्टास शेयर 0.12 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 809 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
आप यदि शेयर मार्केट में निवेश करने वाले गंभीर निवेशक हैं तो ऐसे पेनी स्टॉक की तलाश में जरूर रहते होंगे जो आपको बेहतर रिटर्न दिला सकें। ऐसे शेयर जिनकी कीमत 10 रुपये से भी कम होती है उन्हें पेनी स्टॉक कहते हैं। 24 मार्च को निफ्टी इस साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया था। उस दिन से अब तक देखें तो पेनी स्टॉक की संख्या में 479 की गिरावट गई है। इसकी वजह यह है कि इन शेयरों में 1400 फीसदी की तेजी आई है। इस दौरान 166 पेनी शेयर मल्टीबैगर यानी अपने दाम से कई गुना रिटर्न देने वाले बन गए हैं। इस दौरान बिड़ला टायर्स शेयर के दाम में 1443 फीसदी की जबरदस्त उछाल आई है।
शेयर मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर में आने वाले टाइम में कमाई का बड़ा मौका है। वर्तमान स्तरों पर इसमें खरीदारी कर लेना चाहिए। ब्रोकरेज फर्म आईडीबीआई कैपिटल का कहना है कि मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर इससे 30 फीसदी मुनाफा कूट सकते हैं।
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट कहती है कि वोल्टास के शेयर 25 जुलाई 2003 को महज 7.92 रुपए में मिल रहे थे। अब यह 809 रुपए पर है। लगभग 20 साल के टाइम फ्रेम में इस इस मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Stocks) ने 1 लाख रुपए को 1 करोड़ बना दिया है। बता दें कि आज से एक साल पहले यानी 19 अगस्त 2022 को यह अपने 52-वीक हाई लेवल 1,050.55 रुपए पर था।
इतना रखें स्टॉपलॉस (Multibagger Stocks)
आईडीबीआई ने निवेशकों को इस शेयर को 800 से 820 रुपए के स्तर पर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि 3 से 4 महीने में यह शेयर ₹1050 के स्तर को छू सकता है। फर्म ने निवेशकों को ₹760 का स्टॉपलॉस लगाने के लिए भी कहा है।
30% मिल सकता है रिटर्न (Multibagger Stocks)
घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईडीबीआई कैपिटल के अनुसार यदि 28 हफ्ते के वीकली चार्ट पर नजर डालें तो यह शेयर 470 रुपए के आसपास अकम्युलेशन हो रहा है। यह बेस बनाने का शुरुआती संकेत है। ब्रोकरेज के अनुसार 825 के ऊपर गैन फैन लाइन्स (Gann Fan Lines) के हिसाब से यह अगले रेजिस्टेंस की तरफ भाग सकता है जो 1050 रुपए है।