multi irrigation project के निर्माण में भ्रष्टाचार, जांच के लिए बनाई समिति

स्वतंत्र समय, भोपाल

भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति ने आरोप लगाया कि बहुती सिंचाई परियोजना ( multi irrigation project ) निर्माण में व्यापक भ्रष्टाचार किया जा रहा है। खासकर बाणसागर से निकली नहरों के मेंटेनेंस में अधिकारी ठीक ढंग से काम नहीं कर रहे हैं। जुलाई आते ही काम बंद कर दिया जाता है। विधायक की शिकायत पर सरकार ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। करीब 6 हजार करोड़ की लागत से निर्मित बाणसागर सिंचाई परियोजना के अधीन क्यूटी और बहुती नहरों का निर्माण किया जा रहा है। एक-एक नहर की लंबाई 20 से 25 किमी है। समयपर काम नहीं होने और नहर निर्माण में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायत मनगवां से भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति ने शासन से की है।

विधायक ने कहा-नहरों के निर्माण में लापरवाही

भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति ने बताया कि बहुती सिंचाई परियोजना ( multi irrigation project ) के तहत बहुती और क्यूटी क्षेत्र में नहरों का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन समय पर निर्माण नहीं किए जाने की वजह से क्षेत्र के किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा। नहरों का निर्माण अपेक्षित तरीके से नहीं किए जाने की मैंने शिकायत की है। इस मामले में भ्रष्टाचार की जांच होना चाहिए। जुलाई माह आते ही कमा बंद कर दिया जाता है।

शिकायत के बाद एक्शन में सरकार

विधायक ने यह शिकायत मुख्यमंत्री और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट से मिलकर की। विधायक की शिकायत के बाद सरकार एक्शन में आ गई है और इसकी जांच कराने बांध सुरक्षा के मुख्य अभियंता एवं संचालक पुष्पेंद्र सिंह को जांच कमेटी का अध्यक्ष बनाया है। इसके अलावा कार्यपालन यंत्री बोधी दीपक गुप्ता तथा सहायक यंत्री समीर सोनी को सदस्य बनाकर निर्माणाधीन परियोजना का निरीक्षण कर 25 नवंबर तक जांच रिपोर्ट मांगी है।