मुंबई इंडियंस, DC को रास्ते से हटा कर “प्ले आफ” में पहुंची

कल इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025 का 63वां मैच खेला गया था। ये मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ था। जिसमें MI ने दिल्ली कैपिटल्स DC को 59 रनों से शिकस्त दे दी और इसी के साथ मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है । इस जीत के साथ इसीलिए MI ,प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है। इससे पहले गुजरात टाइटंस GT, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB और पंजाब किंग्स PBKS जैसी टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी हैं। बता दे कि MI 5 बार IPL ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है तो इससे MI की जीत के बाद बाकि टीमों की टेंशन बढ़ना लाज़मी है।

सूर्या और नमन धीर ने की धमकेदार बल्लेबाजी :

बारिश के चलते पिच पर बैटिंग करना आसान नहीं था, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने 43 गेंदों में 73 रनो की पारी खेली।बता दे कि 18 ओवर तक MI का स्कोर 132 रन था, लेकिन इसके बाद MI फिर अपने क्लासिक फॉर्म में आती नजर आई ।जिसके बाद 19वें ओवर में नमन धीर और सूर्या ने मिलकर 27 रन जड़े।

 बुमराह की घातक गेंदबाजी :

MI की जीत हो और इसमें बुमराह का योगदान न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। मिचेल सैंटनर ने 4 ओवर में महज 11 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 3.2 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट झटके। दिल्ली के बल्लेबाज MI के गेंदबाजों के आग कुछ खास कमाल नहीं कर पाए । समीर रिजवी जैसे DC के स्टार बल्लेबाज भी पिच पर अपना जादू नहीं बिखेर पाए वे केवल 39 रनो की पारी ही खेल पाए ।इस मैच में कप्तान अक्षर पटेल की गैरमौजूदगी DC पर भारी पड़ी है।