आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और इसी बीच मुंबई इंडियंस ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए एक और बड़ी जीत दर्ज की है। शुरुआती मुकाबलों में संघर्ष कर रही मुंबई की टीम अब इतनी लय में आ चुकी है कि उसे रोक पाना लगभग नामुमकिन सा लग रहा है। राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से रौंदते हुए मुंबई ने लगातार छठा मैच जीता और पॉइंट्स टेबल में RCB को पछाड़कर नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया।
धमाकेदार बल्लेबाज़ी से बनी जीत की नींव
मुंबई इंडियंस को टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करनी पड़ी, लेकिन उन्होंने इसे अवसर में बदलते हुए जोरदार स्कोर खड़ा कर दिया। पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और रयान रिकल्टन ने की, जिन्होंने पहले विकेट के लिए 116 रनों की मजबूत साझेदारी की। रिकल्टन ने जहां 38 गेंदों में 61 रन ठोके, वहीं रोहित ने 36 गेंदों में 53 रन जोड़ दिए।
इसके बाद मिडल ऑर्डर ने भी अपना कमाल दिखाया। सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने 23-23 गेंदों पर 48-48 रन की विस्फोटक पारियां खेलीं, जिससे टीम का स्कोर 217 तक जा पहुंचा।
गेंदबाज़ों ने राजस्थान को किया ध्वस्त
राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदें बल्लेबाज़ी से जुड़ी थीं, लेकिन मुंबई के गेंदबाज़ों ने शुरुआत से ही उनका मनोबल तोड़ दिया। दीपक चाहर ने पहले ही ओवर में वैभव सूर्यवंशी को शून्य पर आउट कर झटका दिया। इसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने यशस्वी जायसवाल और नीतीश राणा को चलता किया।
बुमराह ने कप्तान रियान पराग को क्लीन बोल्ड कर राजस्थान की रीढ़ ही तोड़ दी। अगली ही गेंद पर शिमरॉन हेटमायर भी पवेलियन लौट गए। पावरप्ले तक ही राजस्थान ने अपने 5 विकेट गंवा दिए थे और इसके बाद वापसी की कोई गुंजाइश नहीं बची थी।
कर्ण शर्मा की फिरकी का जादू
जब ऐसा लग रहा था कि शायद निचले क्रम से कुछ रन निकलें, तब लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने ध्रुव जुरेल को 11 रन पर निपटाया, फिर महीश तीक्षणा और कुमार कार्तिकेय को भी सस्ते में आउट कर दिया। अंत में बोल्ट ने जोफ्रा आर्चर का विकेट लेकर राजस्थान की पारी 117 रनों पर समेट दी।