विपिन नीमा, इंदौर
बड़ी-बड़ी और ऊंची-ऊंची बिल्डिंगों ( buildings ) के लिए फैमस मुम्बई की तरह प्रदेश की औद्योगिक राजधानीि इंदौर शहर भी उसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। यहां पर भी शहर के अलग अलग हिस्सों में कई बड़ी बड़ी आवासीय और वाणिज्यिक बहुमंजिला बिल्डिंगे धड़ल्ले से बन भी रही है।
बहुमंजिला buildings हो रही तैयार
इंदौर शहर में इसी तरह की एक और बहुमंजिला इमारत ( buildings ) तैयार की जा रही है। बहुमंजिला वाणिज्यिक सह आवासीय परियोजना के तहत आईडीए ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर योजना क्रमांक 136 में 10 हजार वर्गमीटर एरिया में एक बहुमंजिला इमारत खड़ी की जा रही है। आईडीए ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है। इस बहुमंजिला इमारत में बनने वाले ऑफिसेस और फ्लैट्स की कीमत तो बाद में तय होगी, लेकिन यह तो तय है आसमान छू ने जैसी कीमते होगी।
दस हजार वर्गमीटर के भूखंड पर होगा निर्माण
महानगर की दहलीज पर खड़ा इंदौर शहर की आबादी और क्षेत्रफल जिस गति से बढ़ता और फैलता जा रहा है उसको देखते हुए शहर में बहुमंजिला इमारते बनाने की आवश्यकता बढ़ती जा रही है। इसके अलावा कारोबार को बढ़ावा देने के लिए भी कमर्शियल मार्केटों की जरुरत है। बढ़ते इंदौर को देखते हुए आईडीए बहुमंजिला इमारत बनाने जा रहा है। आइडीए योजना क्रमांक 136 में भूखंड क्रमांक सीएमआर-चार पर 20 मंजिला इमारत बनाने की तैयारी कर रहा है। दस हजार वर्गमीटर के भूखंड पर आधुनिक आवासीय सह वाणिज्यिक कांप्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। यह इमारत आवासीय और व्यावसायिक होगी। यहां आमजन के लिए तीन , चार और पांच बीएचके के फ्लैट निकाले जाएंगे। इसके भूतल का उपयोग व्यावसायिक गतिविधियों के लिए होगा जबकि ऊपरी मंजिलों पर आवासीय प्रकोष्ठ बनाए जाएंगे।
बोर्ड बैठक में प्रोजेक्ट की स्वीकृति
आईडीए बोर्ड बैठक से बहुमंजिला वाणिज्यिक सह आवासीय परियोजना के तहत इस बहुमंजिला इमारत को बनाने की मंजूरी हो चुकी है। प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार होने के साथ इस प्रोजेक्ट का ब्ल्यू प्रिंट भी तैयार हो चुका है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा। इसमें फ्लैट्स के अलावा ऑफिस भी होंगे। बिल्डिंग का निर्माण शुरु होने के दौरान ऑफिस और फ्लैट्स के रेट निकाले जाएंगे। यह तो तय है की आसमान छुने जैसे रेट होंगे। फिलहाल आईडीए जल्द ही बुकिंग शुरु करने जा रहा है।
सभी जरूरतें जुटाई जाएंगी
स्कीम नंबर 136 में बनने वाली इमारत में आमजन को आधुनिक फ्लैट के साथ ही अन्य गतिविधियां मुहैया होंगी। लोगों की छोटी-बड़ी सभी जरूरतों को इमारत में समायोजित किया जाएगा। यहां सभागृह, योग केंद्र, जिम, स्विमिंग पूल और क्लब एक्टिविटी की सुविधाएं भी मौजूद रहेंगी। बच्चों के खेलकूद के लिए भी अलग से सुविधाएं जुटाई जाएंगी। लोगों को पृथक-पृथक वाहनों की पार्किंग भी मिलेगी।
प्रोजेक्ट पर एक नजर…
- बहुमंजिला वाणिज्यिक सह आवासीय परियोजना (सीएमआर 4)
- योजना क्रमांक 136 बिलियंट कन्वेंशन सेंटर से लगभग डेढ़ किमी आगे
- परियोजना का क्षेत्रफल 10 हजार वर्गमीटर
- भवन की साइज 20 मंजिला
- भवन की ऊंचाई 60 मीटर
- दो मंजिला बेसमेंट पार्किंग
- 3 बीएचके फ्लेट्स की संख्या – 30
- कुल क्षेत्रफल – 203 वर्ग मीटर
- 4 बीएचके फ्लेट्स की संख्या – 30
- कुल क्षेत्रफल – 270 वर्ग मीटर
- 5 बीएचके फ्लेट्स की संख्या – 30
- कुल क्षेत्रफल – 320 वर्ग मीटर
- वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए आरक्षित है – 4600 वर्ग मीटर
- इसमें अंतर्गत जीम, शोरूम, ऑफिस आदि बनाए जाएंगे।
प्रोजेक्ट स्थल से क्या कितनी दूरी पर…
- एयरपोर्ट से 17 किमी
- बस स्टैंड से 8 किमी
- रेल्वे स्टेशन से 6 किमी
- अस्पताल से 2 किमी