मुंबई लोकल ट्रेन में ‘अप्सरा’ बनकर लड़की ने बनाया माहौल, किया ऐसा खूबसूरत डांस; जिसे देख लोग बोले-‘OMG, कितनी सुंदर…’

Woman Dance In Local Metro Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। कभी मजेदार वीडियो, तो कभी ऐसे दृश्य जो देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह मुंबई लोकल ट्रेन का है, लेकिन इसमें कुछ खास है एक ऐसी अदाकारा, जिसका डांस देखकर लोग दंग रह गए।

मुंबई लोकल में ‘अप्सरा’ का डांस परफॉर्मेंस
वीडियो में एक युवती गुलाबी रंग के खूबसूरत लहंगे में क्लासिकल डांस करती नजर आ रही है, जगह है मुंबई की लोकल ट्रेन। जी हां, वही लोकल ट्रेन जो हर मुंबईकर के दिल के सबसे करीब है। इस डांस को देख वहां मौजूद यात्री भी एक पल के लिए ठहर गए और हर कोई उसके टैलेंट की तारीफ करने लगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Jadhav (@rawohit)

व्हिडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को rawohit नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है, ‘मुंबई लोकल’ और वीडियो पर लिखा गया है, ‘तेरा टैलेंट भगवान का आशीर्वाद है।’ अब तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट्स की भरमार लग चुकी है।

वीडियो को देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘दिल से जुड़ा मुंबई का लोकल पल’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ रेल्वे की भीड़ तो रोज होती है, लेकिन ऐसा डांस रोज नहीं देखने को मिलता।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘मैं इनसे कई बार मिला हूं, ये जितनी खूबसूरत दिखती हैं, इनका दिल भी उतना ही सुंदर है’। वहीं, कई लोगों ने सिर्फ दिल और ताली वाले इमोजी से अपना प्यार जताया।