मुंबई लोकल में अचानक हुआ जोरदार ब्लास्ट, लगी भीषण आग; दिल दहला देने वाला Video वायरल

Blast In Mumbai Train Video: मुंबई लोकल को देश की सबसे व्यस्त और जरूरी ट्रेनों में से एक माना जाता है। हर दिन लाखों लोग इससे सफर करते हैं। लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा। यह वीडियो मालाड स्टेशन का है, जहां एक लोकल ट्रेन में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और लगातार 3 धमाके हो गए।

क्या हुआ वीडियो में?
यह घटना चर्चगेट से बोरिवली जा रही लोकल में हुई। जैसे ही ट्रेन 11:46 बजे मालाड स्टेशन पर पहुंची, ओवरहेड वायर में गड़बड़ी हुई और उसके बाद एक ही डिब्बे में एक के बाद एक तीन धमाके हुए। लोगों ने घबराकर प्लेटफॉर्म पर छलांग लगा दी, और सौभाग्य से ट्रेन स्टेशन पर रुकी हुई थी, इसलिए किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

वीडियो कहां शेयर हुआ है?
यह वीडियो @navi_mumbai_update नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो को 2.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है। कैप्शन में लिखा है, ‘मालाड स्टेशन पर लोकल ट्रेन में एक के बाद एक 3 धमाके’। बताया गया कि 12 मई को यह वीडियो शेयर किया गया था, जो अब फिर से वायरल हो रहा है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं:
एक यूजर ने लिखा, ‘हेवी वोल्टेज की वजह से स्पार्क हुआ था, ज्यादा कुछ नहीं हुआ।’ दूसरे ने कहा, ‘आजकल ट्रेन में सफर करना भी डरावना लग रहा है।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, ‘मुंबई लोकल अब सेफ नहीं रही।’