इंसानियत हुई शर्मसार! पिटबुल ने 11 साल के बच्चे पर किया हमला, हंसते हुए देखता रहा मालिक; दर्दनाक Video वायरल

Pitbull Attacks Child Video: सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक निर्दयी श्वानमालक (कुत्ते का मालिक) जानबूझकर अपने पिटबुल कुत्ते को एक मासूम बच्चे पर छोड़ देता है। यह चौंकानेवाली घटना मुंबई के मानखुर्द इलाके की है और इसे देखकर हर कोई गुस्से में है।

क्या है पूरा मामला?
17 जुलाई को 11 साल का हमजा नाम का बच्चा एक पार्क की गई रिक्शा में खेल रहा था। तभी 43 वर्षीय मोहम्मद सोहेल हसन नाम का व्यक्ति अपने पिटबुल कुत्ते के साथ वहां पहुंचा। बच्चे ने कुत्ते को देखकर डर के मारे खुद को रिक्शा के पीछे छिपाया, लेकिन हसन ने वही किया जिससे हर किसी का खून खौल जाए उसने पिटबुल को बच्चे की ओर उकसाया!

कुत्ते ने किया हमला
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि कुत्ता अचानक हमजा की ठुड्डी और गर्दन पर झपटता है। बच्चा बुरी तरह डर जाता है और खुद को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन मालिक सिर्फ तमाशा देखता है, न कोई मदद करता है, न ही कुत्ते को रोकता है। बच्चे के चिल्लाने की आवाज आती है और कुत्ता बार-बार उसे पकड़ने की कोशिश करता है। किसी तरह बच्चा खुद को छुड़ाकर भागने में सफल होता है, लेकिन कुत्ता उसके पीछे-पीछे दौड़ता है।

लोग सिर्फ वीडियो बनाते रहे
वीडियो में यह और भी दुखद बात सामने आई है कि आसपास खड़े लोग केवल वीडियो बना रहे थे। न किसी ने कुत्ते को रोका, न बच्चे की मदद की। बच्चे ने खुद बताया कि उसकी ठुड्डी पर चोट आई है और उसके कपड़े भी फट गए थे। जब उसने मालिक से मदद मांगी, तो वह हंसता रहा।

मालिक पर FIR दर्ज
अब इस मामले में पुलिस ने पिटबुल के मालिक मोहम्मद सोहेल हसन पर एफआईआर दर्ज कर ली है। उसके खिलाफ जानबूझकर कुत्ते को छोड़ने, चोट पहुंचाने और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के तहत कानूनी नोटिस भी जारी किया गया है।

नेटिजन्स का फूटा गुस्सा
यह वीडियो जैसे ही @MeghUpdates नामक ट्विटर/X अकाउंट से शेयर हुआ, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
एक यूजर ने लिखा: ‘इस आदमी को सख्त सजा मिलनी चाहिए!’
दूसरे ने कहा: ‘बच्चे की जान जा सकती थी, ये मजाक नहीं है!’