Traffic Cop Takes Bribes Video: हर दिन देश में सैकड़ों लोग सड़क हादसों का शिकार होते हैं, इसलिए ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई जाती है। लेकिन जब वही ट्रैफिक पुलिस रिश्वत लेने लगे, तो जनता का भरोसा टूटता है। मुंबई से एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ऑटो में बैठकर कथित रूप से रिश्वत लेते हुए नजर आ रहा है।
क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक शख्स ऑटो रिक्शा के पास खड़ा होकर मुंबई ट्रैफिक पुलिस के एक जवान पर रिश्वत लेने का आरोप लगाता है। वह वीडियो बनाते हुए कहता है, ‘पैसे दो साहब, तुमने पैसे लिए हैं।’ पुलिसकर्मी ऑटो में पीछे की सीट पर बैठा है और ड्राइवर चुपचाप बैठा है। शख्स कहता है कि उसने पुलिस को पैसे लेते हुए अपनी आंखों से देखा है।
@gharkekalesh pic.twitter.com/EnphyVWxL1
— Arhant Shelby (@Arhantt_pvt) July 21, 2025
आगे वीडियो में वो शख्स पुलिस की नेमप्लेट पर लिखा नाम भी दिखाता है, जिसमें ‘दिनेश युवराज पाट’ लिखा हुआ है। जब वह शख्स यह सब कैमरे में कैद करता है तो पुलिसकर्मी उसका फोन छीनने की कोशिश करता है। लेकिन शख्स कहता है, ‘फोन मत छूना, तुम ऑटो में बैठकर रिश्वत ले रहे हो।’
कहां और किसने किया पोस्ट?
ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो के साथ लिखा गया, ‘मुंबई ट्रैफिक पुलिस ऑटो चालक से रिश्वत लेते पकड़ी गई।’ इस पोस्ट को 25,000 से ज्यादा बार देखा गया और 500+ लाइक्स मिल चुके हैं।