Municipal Corporation निगम की 22 सड़कों का रोड मैप तैयार, कब बनेगी पता नहीं

स्वतंत्र समय, इंदौर

नगर निगम इंदौर का वर्ष 2024-25 का बजट 30 जुलाई को नगर निगम ( Municipal Corporation ) परिषद सम्मेलन में पेश होगा। महापौर परिषद ने इसकी तैयारी तेज कर दी है। मंगलवार सुबह 11बजे निगम मुख्यालय के परिषद सभागृह में बजट सत्र आयोजित होगा। केंद्र सरकार ने मास्टर प्लान की सडक़ों के लिए खास पैकेज जारी कर सवा चार सौ करोड़ रुपए दिए है।

Municipal Corporation के पहले पैकेज में छह सड़कें

नगर निगम ( Municipal Corporation ) महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इससे शहर की जिन बाइस सड़कों का काम होना है, उन्हें चार पैकेज में बांटा है।जिंसी चौराहा से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक 24 मीटर सडक़, नेमीनाथ चौराहे से जिंसी चौराहे तक 24 मीटर, सुभाष मार्ग गोल मंदिर से रामबाग पुल तक 30 मीटर, मच्छी बाजार चौराहा से चंद्रभागा पुल तक 24 मीटर, टीसीएस से एमआर-5 तक 20 मीटर की लिंक रोड और एमआर 10 से एमआर-12 को जोडऩे वाली 30 मीटर की लिंक रोड बनना है।

दूसरे पैकेज में ये सड़कें शामिल

एयरपोर्ट रोड (थाने) से छोटा बांगड़दा होते एमआर-5 तक तीस मीटर, एमआर-5 से बड़ा बांगडदा होते प्रधानमंत्री आवास की इमारत तक चौबीस मीटर, भमोरी चौराहा से एमआर-10 और राजशाही गार्डन से होटल वॉव तक तीस मीटर, सावेर रोड पेट्रोल पंप से शिवशक्ति नगर तक तीस मीटर और भागीरथपुरा में दस मीटर की सडक़ें बनेंगी।

तीसरे पैकेज में 5 सड़कें

एडवांस एकेडमी से रिंगरोड तक तीस मीटर, जीपीओ चौराहा से सरवटे बस स्टैंड तक चौबीस मीटर, मधुमिलन चौराहा से छावनी पुल तक चौबीस मीटर, वीर सावरकर प्रतिमा से अटल गेट तक अठारह मीटर और एमआर 9 से मालवीय नगर गली नंबर दो होते एलआईजी लिंक रोड तक अठारह मीटर की सडक़ बनना है।

चौथे पैकेज में ये सड़कें बनेंगी

मूसाखेड़ी चौराहा से सांवरिया धाम तक सडक़ के दोनों ओर सर्विस रोड बनना है। किला मैदान रोड गुटकेश्वर महादेव मंदिर से सदर बाजार तक अठारह मीटर, कंडिलपुरा से इंदौर वायर चौराहा तक तीस मीटर, रिंगरोड खजराना मंदिर के गेट से जमजम चौराहा तक अठारह मीटर, जमजम चौराहा से स्टार चौराहा तक तीस मीटर और बायपास पर होटल प्राइड से सिटी फारेस्ट तक तीस मीटर की सडक़ बनना है।