इंदौर में नगर निगम ने शहर के विकास और ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए बड़ा कदम उठाया है। मालवीय नगर क्षेत्र में 140 मकानों को तोड़े जाने के बाद अब शहर की 23 प्रमुख सड़कों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी। निगम का उद्देश्य है कि शहर की पुरानी और संकरी सड़कों को चौड़ा कर यातायात सुचारू बनाया जा सके। लगातार बढ़ रहे वाहनों और जाम की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
हाईकोर्ट में दाखिल होगी केविएट
नगर निगम अब इन सड़कों को लेकर हाईकोर्ट में केविएट भी दायर करने जा रहा है। इसका मतलब है कि यहां के रहवासी भविष्य में कोर्ट से कोई स्टे ऑर्डर नहीं ले सकेंगे। यानी जिन मकानों या दुकानों का हिस्सा मास्टर प्लान की सीमा में आता है, वहां तोड़फोड़ तय मानी जा रही है।
इन 23 सड़कों पर होगी कार्रवाई
कार्रवाई जिन सड़कों पर होने जा रही है, उनमें शामिल हैं —
जिंसी चौराहा से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक (24 मीटर), नेमीनाथ चौराहा से जिंसी चौराहा (24 मीटर), सुभाष मार्ग गोल मंदिर से रामबाग पुल (30 मीटर), मच्छी बाजार से चंद्रभागा पुल (24 मीटर), टीसीएस से एमआर-5 तक लिंक रोड (30 मीटर), एमआर-10 से एमआर-12 लिंक रोड (30 मीटर), एयरपोर्ट रोड से एमआर-5 लिंक रोड (30 मीटर), एमआर-5 बड़ा बांगडदा से पीएमएवाय मल्टी (30 मीटर), भमौरी चौराहा से एमआर-10, राजशाही गार्डन से होटल वाव तक (30 मीटर), सांवेर रोड पेट्रोल पंप से शिवशक्ति नगर हनुमान मंदिर तक (30 मीटर), भागीरथपुरा मेन रोड एमआर-4 से पुलिया तक (18 मीटर), एडवांस एकेडमी से रिंग रोड (30 मीटर), एबी रोड जीपीओ से सरवटे बस स्टैंड (24 मीटर), नेहरू प्रतिमा से छावनी पुल (24 मीटर), वीर सावरकर प्रतिमा से अटल गेट (18 मीटर), एमआर-9 से एलआईजी लिंक रोड (18 मीटर), मुसाखेड़ी चौराहा से सावरिया धाम मंदिर तक (45 मीटर), किला मैदान रोड गुटकेश्वर महादेव से सदर बाजार तक (18 मीटर), कडिलपुरा रोड सुभाष मार्ग से इंदौर वायर चौराहा (30 मीटर), रिंग रोड खजराना मंदिर से जमजम चौराहा (18 मीटर), जमजम चौराहा से स्टार चौराहा (30 मीटर), इंदौर बायपास होटल प्राइड से सिटी फॉरेस्ट तक (30 मीटर), सरवटे बस स्टैंड से चंद्रभागा होते हुए मच्छी बाजार चौराहा तक (24/18 मीटर)।
खरीदने से पहले जांचें लोकेशन
शहर में प्रॉपर्टी खरीदने से पहले इन इलाकों की जानकारी लेना बेहद जरूरी है। मास्टर प्लान में आने वाले इलाकों में आने वाले दिनों में मकानों और दुकानों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई तय है। ऐसे में यदि आप मकान या दुकान खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन 23 सड़कों की लोकेशन और मास्टर प्लान की सीमा की जांच जरूर करें।
शहर के विकास की दिशा में बड़ा कदम
नगर निगम का मानना है कि यह कदम शहर के भविष्य और यातायात व्यवस्था के सुधार के लिए आवश्यक है। सड़क चौड़ीकरण से न केवल जाम की समस्या कम होगी बल्कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
नागरिकों के लिए सूचना
इंदौर से जुड़ी ताज़ा खबरों और आवश्यक सूचनाओं के लिए नागरिक Indore Help Service के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं। इसके लिए 9522902253 नंबर पर “Hello” भेजें। साथ ही, YouTube चैनल पर भी शहर से जुड़ी अपडेट्स देखी जा सकती हैं।