स्वतंत्र समय, इंदौर
महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा नगर निगम इंदौर द्वारा किये जा रहे नवाचार के साथ ही निगम की आर्थिक स्थिति को सुदृढ बनाने तथा इंदौर के सीवरेज सिस्टम व एसटीपी प्लांट को समझने के उददेश्य से महापौर परिषद सदस्यो व पार्षदगणो के साथ कबीटखेडी स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर आज संवाद कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर समस्त महापौर परिषद सदस्य, बड़ी संख्या में पार्षदगण, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अभिलाष मिश्रा, सहायक यंत्री आरएस देवडा व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर समस्त जनप्रतिनिधियों द्वारा कबीटखेड़ी एसटीपी प्लांट व स्लज हाइजेशन सिस्टम का अवलोकन किया गया।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि हम देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में रहते है, इंदौर के स्वच्छता अभियान की चर्चा दिल्ली में भी होती है। इस विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियो द्वारा इंदौर के सीवरेज का किस प्रकार से ट्रीटमेंट व प्रोसेस किया जाता है, इसको देखने के लिये आप हम सभी यहां एकत्रित हुए है। महापौर भार्गव ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में 1 करोड घरो में सोलर पैनल स्थापित करने के प्रधानमंत्री सुर्योदय योजना के क्रम में इंदौर शहर को सोलर सीटी बनाना हमारा लक्ष्य है, इंदौर को सोलर सीटी बनाने के लिये प्रथम चरण में इंदौर शहर के 22 झोन क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक झोन की 1-1 कालोनी सहित कुल 22 कालोनियों को सोलर सिस्टम लगाने के लिये लक्ष्य निर्धारित किया गया, इसके साथ ही पुरे शहर को सोलर सिटी बनाने के द्वितीय चरण में इंदौर शहर के समस्त 85 वार्ड की 1-1 कालोनियों सहित कुल 85 कालोनियों में सोलर सिस्टम लगाये जावेगे। इस अभियान में इंदौर के जागरूक नागरिको के साथ ही आप सभी जनप्रतिनिधियों इसे सफल बनाने के लिये अग्रसर हो। इस अवसर पर जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलु ने कहा कि इंदौर के स्वच्छता अभियान में इंदौर के सीवरेज के ट्रीटमेंट सिस्टम का भी बडा योगदान है, इंदौर में किस प्रकार से स्वच्छता अभियान के साथ ही शहर के विभिन्न स्थानो पर स्थापित एसटीपी प्लांट कार्य करते है, यह देखने के लिये आज सभी पार्षदगणो को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन द्वारा इंदौर शहर में कबीटखेडी, सांवेर रोड, चिडियाघर, नहर भंडार, प्रतिक सेतु, बिजलपुर, राधास्वामी, सीपी शेखर नगर, पिपलियाहना तालाब के पास स्थित एसटीपी प्लांट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
देते हुए, शहर के विभिन्न स्थानो से एकत्रित सीवरेज को एसटीपी के माध्यम से किस प्रकार से ट्रीट किया जाता है और उसका उपयोग विभिन्न स्थानो पर किस प्रकार से किया जाता है के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
गलत नल कनेक्शन सही होंगे
महापौर भार्गव ने कहा कि इंदौर नगर निगम की आर्थिक स्थिति को सृदृढ बनाने के लिये नगर निगम इंदौर द्वारा दिनांक 1 से 29 फरवरी तक अभियान चलाकर अवैध नल कनेक्शन को वैध करने के लिये झोनवार/वार्डवार शिविर लगाये जावेगे, इस अभियान के तहत शहर के ऐसे बकाया जलकरदाता जिनके अवैध नल कनेक्शन है उनको वैध करने की कार्यवाही की जावेगी, साथ ही वित्तीय वर्ष 2023-24 को छोडकर बकाया वन टाईम सेटलमेंट स्कीम के माध्यम से जलकर की राशि पर 50 प्रतिशत तक की छूट भी जावेगी, जिससे की निगम की राजस्व आय बढेगी तथा अवैध नल कनेक्शन के वैध होने से आगामी वित्तीय वर्ष में जलकर की राशि को रेगुलेट किया जा सकेगा। महापौर ने कहा कि निगम की वित्तीय स्थिति को सुधारने के साथ ही इस निगम परिषद में हम निगम को ऋणमुक्त कराना भी हमारा उददेश्य है। महापौर ने समस्त पार्षदगणो को अपने-अपने वार्ड में वन टाईम सेटमेंट स्कीम का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करेंगे।