अशोकनगर – आज दोपहर 3 बजे नगरपालिका परिषद अशोकनगर की सामान्य सभा की बैठक संपन्न हुयी, जिसमे नपा अध्यक्ष नीरज मानोरिया के साथ आज अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी भी शामिल हुए , बैठक में 16 पॉइंट का एजेंडा रखा गया था , जिसमे शहर के अनेक महत्वपूर्ण कार्यो को मंजूरी मिली जो इस प्रकार है
- 1.नगर पालिका कर भुगतान प्रणाली क्यूआर हेतु दी गई स्वीकृति की पुष्टि ।
- 2. शहर के विभिन्न स्थानों पर डामरीकरण कार्य में प्राप्त दर स्वीकृति ।
- 3.तुलसी सरोवर पर श्री हनुमान टापू सौन्दर्यकरण कार्य में प्राप्त दर की स्वीकृति ।
- 4.विभिन्न स्थानों पर कायाकल्प अभियान के अंर्तगत सड़को की मरम्मत / सुदृणीकरण कार्य की स्वीकृति ।
- 5. अवैध कॉलोनियों के नियमितिकरण हेतु पृथक-पृथक मानचित्र, नक्शा तैयार कराये जाने की पूर्व अध्यक्ष द्वारा दी गई स्वीकृति की पुष्टि ।
- 6.तुलसी सरोवर तालाब सौदर्यीकरण कार्य की रिवाईस तकनीकि स्वीकृति के लिए जाने की स्वीकृति
- 7.विगत् वर्षो के ऐसे कार्य जिनके कार्य आदेश हो चुके है निविदाकारों को बार-बार सूचित करने के बाद भी अप्रारंभ कार्यों को निरस्त करने के आदेश ।
- 8.वार्ड क्रमांक 15 में संजीवनी क्लीनिक की पुनरक्षित तकनिकि स्वीकृति ।
- 9.निकाय का वर्ष 2023-24 का बजट स्वीकृति ।
- 10. वर्ष 2023-24 में संपत्तिकर निर्धारण ।
- 11.धूल उठाने वाली मशीन क्रय करने हेतु स्वीकृति ।
- 12.सेक्शन मशीन क्रय करने हेतु स्वीकृति
- 13.नगरपालिका क्षेत्रांर्तगत मेरिज गार्डनों से निकलने वाला कचरा उठाने पर शुल्क निर्धारित करने की स्वीकृति
- बैठक में नपा उपाध्यक्ष सहित सभी गणमान्य पार्षदगण उपस्थित रहे |