5 हजार की निजी आर्थिक मदद के साथ वृद्धावस्था पेंशन कराई स्वीकृत, बाल आशीर्वाद योजना में कराया बच्चो का पंजीयन
शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। राजनीति में रहकर भावनाओं की कद्र करना बड़ी बात है, और इन्हीं दयामई भावनाओं के चलते बुधवार को नपाध्यक्ष नीरज मनोरिया शहर के वार्ड नंबर 7 की निवासी विनिया बाई कुशवाह के घर पहुंचे।जहां उन्होंने आर्थिक तंगी में गुजर-बसर कर रही,बिन मां बाप के बच्चों का लालन-पालन कर रही वृद्धा को अपनी जेब से 5 हजार रूपये नगद की आर्थिक मदद सहित राशन पानी की व्यवस्था की, वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत कराने के साथ उसके पोता-पोती का मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के तहत पंजीयन भी कराया।
नपा अध्यक्ष मनोरिया ने बताया कि करीब 4 साल पहले वृद्धा विनिया वाई के बेटे विजय एवं बहू सीमा कुशवाह ने आत्महत्या कर ली थी, और पीछे 4 बच्चों को छोड़ गए, जिनका भरण पोषण बड़े संघर्ष के साथ उनकी दादी विनिया बाई कर रही है,सब्जी बेचकर अपने पोते-पोतियों का भरण पोषण कर रही वृद्धा, वक्त के थपेड़े और उम्र के आखिरी पड़ाव में कमजोर होती चली गई,और अब घर चलाना मुश्किल होने लगा। जब यह जानकारी उन्हें लगी तो तत्काल उन्होंने वृद्धा की सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत कराई जो मार्च माह से मिलना प्रारंभ हो जायेगी। वहीं अपने पास से 5 हजार रुपए नगद देकर परिवार की आर्थिक मदद की, इतना ही नहीं बच्चों को कपड़े एवं परिवार को एक माह का राशन भी प्रदान किया। उन्होंने कलेक्टर से भी परिवार की आर्थिक मदद के लिए निवेदन किया, जिस पर प्रशासन ने बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराने की बात कही और परिवार को हर पात्र योजना का लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना में होगा पंजीयन-
नपाध्यक्ष ने बच्चों की हमेशा मदद के लिए मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना में उनका पंजीयन कराने के लिए कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, महिला बाल विकास विभाग को इसकी जानकारी दी जिससे पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो गई और जल्दी बच्चों को योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बाल आशीर्वाद योजना ऐसे बच्चों के लिए कारगर सिद्ध हो रही है जिनके मां बाप इस दुनिया में नहीं है उनका सहारा बनने का काम प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है।इस दौरान सामाजिक न्याय विभाग से अतुल शर्मा,अंकित बड़कुल,भूपेंद्र रघुवंशी, सोनू पांड्या, इंजीनियर राजा रघुवंशी मौजूद रहे।