नगर पालिका टीम ने इटावा बाजार में चलाया जन जागरूकता अभियान

नगर पालिका परिषद एवं सहयोगी संस्था इंडियन वेस्ट मैनेजमेंट एंड सर्विसेज द्वारा चलाया गया अभियान

मेरा पूर्व में भी प्रयास रहा है एवं यह प्रयास हमेशा जारी रहेगा की बीना नगर को स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर वन बनाने का मेरा एवं मेरे नगर परिषद की पूरी टीम का पूरा प्रयास रहेगा – सीएमओ सुरेखा जाटव

राजेश बबेले/बीना – मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुरेखा जाटव का बीना नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का प्रयास आज ही निरंतर जारी है वह शहर को नंबर वन बनाने के प्रयास में कोई भी समझौता नहीं कर रही है पूर्व में भी कभी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तो कभी जागरूकता रैली निकालकर एवं तरह-तरह के संदेशों के माध्यम से लोगों को शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए समझाइश देती आ रही है|

गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेखा जाटव व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लता सकवार के आदेश पर बीना शहर में प्रतिदिन चलाया जा रहा हैं जनजागरूकता आभियान
रविवार को नगरपालिका परिषद बीना इटावा की सहयोगी संस्था इंडियन वेस्ट मैनेजमेंट एंड सर्विसेस की टीम द्वारा इटावा बाजार क्षेत्र में नो सिंगल यूज – नो पॉलीथिन अभियान के अंतर्गत नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए समझाइश दी जा रही हैं कपड़े की थैली के उपयोग के लिए प्रेरित वअपने आस पास स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर समझाइश दी जा रही हैं। नगर पालिका सीएमओ सुरेखा जाटव की सक्रियता को लेकर शहर में सभी व्यापारी बंधु एवं आम नागरिकों ने भी भरपूर सराहना की।
इनका कहना है
मेरा एवं नगर पालिका परिषद की पूरी टीम का हमेशा यही प्रयास रहा है और रहेगा कि स्वच्छता के क्षेत्र में बीना क्षेत्र को नंबर वन बनाने के लिए जो भी प्रयास रहेगा वह हम सब मिलकर करेंगे बीना प्रदेश में स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर वन पर लाने का हमेशा प्रयास रहेगा,,
सीएमओ सुरेखा जाटव