Murder In Narsinghpur दीपचंद कहार/ नरसिंहपुर – अपने प्रेमी के साथ शादी करने के लिए सगी बड़ी बहन ने अमेटी से प्रेमी को बुलाया और छोटी बहन की हत्या कर दी।घटना की किसी को भनक न लगे इसके लिए स्वजनों से कहा कि छोटी बहन बाथरूम में फिसलकर गिर गई थी।जिले के सांईखेड़ा थाना क्षेत्र में हुई इस अंधी हत्या के मामले में पुलिस से आरोपित बड़ी बहन खुशबू अवस्थी व उसके प्रेमी राहुल सिंह निवासी बिला अमेठी को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद प्रेमी राहुल सिंह 28 फरवरी को ही प्रेमिका से मिलने के लिए आया था।
यह है मामला
Murder In Narsinghpur सांईखेड़ा थाना में 22 फरवरी को स्वास्थ्य केंद्र से सूचना मिली कि सांईखेड़ा निवासी खुशबू उर्फ दिशा पिता स्व. शिवसागर अवस्थी 24 अपनी मां बबलीबाई के साथ छोटी बहन शिखा को घायल अवस्था में लेकर आई थी।जिसे जांच में मृत पाया गया। मृतका के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे।पुलिस ने मामला संदिग्ध है जानकर शव का परीक्षण कराया और बारीकी से पड़ताल शुरू की। खुशबू व उसकी मां के बयान लिए।जिन्होंने बताया कि मृतका शिखा अवस्थी नहाते समय बाथरूम में गिर गई थी। प्रकरण में हत्या का संदेह होने पर पुलिस अधीक्षक अविजीत कुमार रंजन ने आराोपितों को पकड़ने विशेष टीम गठित की।
इंटरनेट मीडिया से हुई थी राहुल से पहचान
बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आरोपितों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री रंजन ने बताया कि जांच में सामने आया कि खुशबू ने अपने पास कई मोबाइल नंबर होने की जानकारी छुपाई थी जिसका वह प्रयोग करती थी। जब सख्ती से पूछताछ की गई तो खुशबू के पास चार मोबाइल मिले।जिनमें कुछ का उपयोग उसने घटना के बाद बंद किया था। खुशबू उर्फ दिशा ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के जरिए उसके राहुल सिंह के साथ प्रेम संबंध बने थे। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन छोटी बहन शिखा को यह पसंद नहीं था वह शादी में अड़ंगा बन रही थी। वह बचपन से ही उसे तंग करती थी, पैसा खर्च करवाती थी और झगड़ती थी। जो उसे पसंद नहीं था इसलिए उसने प्रेमी राहुल से कहा कि यदि वह उससे शादी करना चाहता है तो बहन को रास्ते से हटाना होगा नहीं तो वह उससे शादी नहीं करेगी और छोड़कर दूर चली जाएगी।
अमेठी से आकर दिया घटना को अंजाम
पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने राहुल सिंह 22 फरवरी को खुशबू के घर पहुंचा। दोनों ने मां को नींद की गोलियां खिलाकर सुला दिया।इसके बाद मौका पाकर खुशबू ने राहुल को घर बुलाया और दोनों ने शिखा के साथ मारपीट शुरू कर दी।राहुल और खुशबू ने उसके सिर पर पत्थर मारकर उसे बेहोश किया। फिर शिखा को रस्सी से बांधकर घर की बाथरूम के पास पड़ी सीमेंट की टंकी के भारी भरकम ढक्कन से शिखा के सिर पर वार किया।खुशबू ने सब्जी काटने वाले चाकू से शिखा के गले में बार कर दिया।दोनों ने मिलकर बारी-बारी से शिखा के सिर, गल्ले व शरीर पर तब तक प्रहार किया जब तक कि शिखा की मौत नहीं हो गई।
राहुल को आते ही पुलिस ने दबोचा
आरोपित खुशबू ने पुलिस को बताया कि उसका प्रेमी राहुल सिंह उससे मिलने के लिए आने वाला है।उसे पकड़ने पुलिस ने घेराबंदी की और जैसे ही वह प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो उसे गिरफ्तार कर लिया। अंधी हत्या का पर्दाफाश करने में पुलिस अधीक्षक श्री रंजन के निर्देशन एवं एएसपी सुनील शिवहरे, एसडीओपी गाडरवारा सचि पाठक के मार्गदर्शन में सांईखेड़ा थाना प्रभारी एसआइ गौरव नेमा, डोंगरगांव थाना प्रभारी एसआइ प्रकाश पाठक, आरक्षक अमन सिकरवार, राजेन्द्र धाकड़, दीपक ठाकुर, साधना कुशवाहा, रश्मि राजपूत, महिला आरक्षक सायबर सेल कुमुद पाठक की मुख्य भूमिका रही।