एमपी की बेटी Muskaan Raghuvanshi ऑस्ट्रेलिया में फहराएगी तिरंगा

 स्वतंत्र समय, अशोकनगर

15 अगस्त को मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले की बेटी मुस्कान रघुवंशी ( Muskaan Raghuvanshi ) ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोजिअस्को पर तिरंगा झंडा फहराएंगी। इसके लिए बीते दिनों कलेक्टर सुभाष कुमार ने तिलक लगाकर व शॉल-श्रीफल से सम्मानित किया। इसके उपरांत तिरंगा सौंपकर उपमहाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने के लिए रवाना किया है।

Muskaan Raghuvanshi ने बताया ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिला सहयोग

यात्रा के बारे में मुस्कान रघुवंशी ( Muskaan Raghuvanshi ) ने बताया कि इस यात्रा में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सहयोग मिला है। उन्होंने बताया कि मैंने महाराज से बात की उनके माध्यम से नेशनल इंडियन डेवलपमेंट हैदराबाद यूनिवर्सिटी, रविंद्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी भोपाल से सहयोग मिला है। बता दें कि मुस्कान रघुवंशी जिले के ग्राम महाना की रहने वाली हैं। हाल निवास जिला मुख्यालय पर है। मुस्कान ने बताया कि यह मेरा पहला सफर है। सात सम्मीट में से पहला सम्मीट चूस किया है। मैं बीते 5-6 महीने से इसकी तैयारी कर रही हूं। इसमें रनिंग साइकलिंग भी कर रही हूं। मौसम को देखकर पहाड़ के ऊपर चढ़ेंगे। पहाड़ की उंचाई 2228 मीटर है। मुस्कान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अगर जिला प्रशासन ने उनका सहयोग किया तो जिला मुख्यालय पर वह एक एकेडमी खोलेंगी। जिसमें नए-नए खिलाडिय़ों को तैयार किया जाएगा। इसमें साइकलिंग एवं बच्चियों को अलग तरह के खेलों के लिए तैयार करेंगी।

काफी मेहनत की

मुस्कान के पिता रामकृष्ण रघुवंशी ने बताया कि मुस्कान ने इसके लिए काफी मेहनत की है। वो देश के लिए हमेशा से कुछ करती रहना चाहती है। वह ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है, हालांकि उसके बाद हमारी बात नहीं हो पाई। मौसम को देखकर मुस्कान चढ़ाई शुरू करेंगी।

साइकिल यात्रा से चर्चा में आई

इससे पहले मुस्कान छोटी-छोटी यात्राओं में साइकिलिंग करती थी, लेकिन बीते दिनों मुस्कान उस समय जिले एवं प्रदेश में सुर्खियों में आईं जब उन्होंने साइकिल चलाकर नर्मदा परिक्रमा एवं इसके उपरांत कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक साइकिल से यात्रा की थी। उस समय मुस्कान द्वारा लगातार साइकिलिंग की गई थी। मुस्कान की यह तीसरी सबसे बड़ी यात्रा है। अपने इस मिशन के लिए मुस्कान ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी हैं।