‘मुस्तफाबाद’ बन गया ‘कबीरधाम’, CM योगी बोले- सेक्युलरिज्म के नाम पर पहचान मिटाने का दौर खत्म

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहरो के नाम कर देश में चल रहे सेक्युलरिज्म को करारा जवाब दिया है। सेक्युलरिज्म के नाम पर देश के हिंदुत्व पर प्रहार अब सहन नहीं किया जाएगा। इसी पर लखीमपुर खीरी में मुस्तफाबाद का नाम बदलकर कबीरधाम करने की घोषणा सीएम योगी ने कर दी है।

उन्होंने विपक्ष के सेक्युलरिज्म को पाखंड बताया और कहा कि उनकी सरकार धार्मिक स्थलों का पुनरुद्धार कर रही है। योगी आदित्यनाथ ने संत कबीरदास की वाणी को समाज का मार्गदर्शक बताया और राष्ट्रभक्ति पर जोर दिया। उन्होंने भारत की आर्थिक प्रगति और धार्मिक स्थलों के पुनरुद्धार पर भी बात की।

धार्मिक स्थलों का पुनरुद्धार होगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित विश्व कल्याण आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने ‘स्मृति प्राकट्योत्सव मेला-2025’ में भाग लिया और पूज्य संतों को नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में प्रदेश के धार्मिक स्थलों का पुनरुद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है, जबकि पहले यही पैसा कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाने में लगता था।

तीन स्थलों को नाम बदला
उन्होंने मुस्तफाबाद का नाम बदलकर कबीरधाम रखने की घोषणा की और कहा कि पिछली सरकारों में अयोध्या को फैजाबाद, प्रयागराज को इलाहाबाद और कबीरधाम को मुस्तफाबाद बनाया गया था। हमने इन स्थलों की पहचान वापस लौटाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष इसे सेक्युलरिज्म के नाम पर करता था, जबकि यह पाखंड है।

संत कबीरदास जी की वाणी आज भी करती मार्गदर्शन
कबीरधाम आश्रम में आयोजित इस भव्य आयोजन में मुख्यमंत्री ने राष्ट्रभक्ति, सनातन परंपरा, विरासत के सम्मान, और विकास की दिशा में सरकार की उपलब्धियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।