कांग्रेस में फिर दिखी आपसी फूट, कैलारस कार्यक्रम के पोस्टर में जौरा अध्यक्ष का फोटो नदारत

स्वतंत्र समय, कैलारस

कांग्रेस का आपसी टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है एक बार पुन: कैलारस में आयोजित विधायक जयवर्धन सिंह के कार्यक्रम के लिए लगे हुए पोस्टर से जौरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का फोटो नदारत है। जब कि जौरा विधानसभा क्षेत्र में शामिल कैलारस व पहाड़गढ़ के ब्लॉक अध्यक्षों के फोटो नजर आ रहे हैं। इसको लेकर संपूर्ण जौरा विधानसभा क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है।
विदित हो कि संगठन स्तर पर आपसी फूट की वजह से कांग्रेस का दिनोदिन ग्राफ गिरता जा रहा है किंतु लंबे समय से सत्ता के दूर रहने के बावजूद भी कांग्रेस का आपसी टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक बार पुन: मुरैना लोकसभा क्षेत्र में चुनावी तैयारियों के लिए जौरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के लिए कैलारस सब्जी मंडी में आयोजित कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए जौरा विधायक द्वारा लगाए गए पोस्टरों से जौरा ब्लॉक कमेटी कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज सिंह सिकरवार गुर्जा का फोटो गायब है। इससे एक बार पुन: स्पष्ट होता है कि कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में अब भी गुटबाजी हावी है। अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में जौरा विधानसभा के समस्त कार्यकर्ताओं ने पूरी एक जुटता के साथ इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस को जीत दिलाई, किंतु जीत मिलने के बाद जौरा विधायक पंकज उपाध्याय ही अब गुटबाजी करते नजर आ रहे हैं, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता दो गुट में बटते नजर आ रहे हैं और यही स्थिति रही तो भविष्य के किसी भी चुनाव में जौरा विधानसभा से कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल जौरा विधानसभा क्षेत्र के लिए आयोजित कार्यक्रम से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का फोटो पोस्टर में ना होना सुपूर्ण जौरा विधानसभा में चर्चाओं का विषय बन गया है। निश्चित ही इस फूट का आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा लाभ उठायेगी और कांग्रेस को एक बार पुन: इसका भारी खामियाजा उठाना पड़ सकता है। उल्लेखनीय है कि जल्द ही कांग्रेस के उच्च स्तरीय पदाधिकारियों ने इस आपसी फूट पर अंकुश नहीं लगाया तो परिणाम कांग्रेस के विपरीत आ सकते हैं। अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भी इसकी एक झलक सुमावली विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिली है, जिसका परिणाम सर्वविदित है।