Nail Care Tips: टूटते और पीले नाखूनों से हैं परेशान? अपनाएं ये 5 देसी नुस्खे, नेल्स बनेंगे शाइनी और मजबूत;

Manicure Tips: हाथों की खूबसूरती सिर्फ त्वचा से नहीं, बल्कि नाखूनों से भी झलकती है। मजबूत, चमकदार और साफ नाखून आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देते हैं। लेकिन अगर आपके नाखून जल्दी टूटते हैं, पीले पड़ जाते हैं या बेजान दिखते हैं, तो अब चिंता छोड़ दीजिए। यहां हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेहद आसान और घरेलू नुस्खे, जिनसे आप अपने नाखूनों को नेचुरली सुंदर और हेल्दी बना सकते हैं वो भी बिना किसी महंगे प्रोडक्ट के।

नारियल तेल
नारियल तेल में मौजूद विटामिन E और एंटीऑक्सीडेंट्स नाखूनों को गहराई से पोषण देते हैं। रोज रात को सोने से पहले थोड़ा सा नारियल तेल नाखूनों और क्यूटिकल्स पर मसाज करें। कुछ ही दिनों में नाखून मजबूत और चमकदार दिखने लगेंगे।

नींबू का रस
नींबू का रस नाखूनों का पीलापन दूर करता है और उन्हें साफ-सुथरा बनाता है। दिन में एक बार नाखूनों पर नींबू का रस लगाएं, 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते भर में फर्क नजर आने लगेगा।

संतरे का रस
संतरे में मौजूद विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स नाखूनों को जल्दी बढ़ाने और इंफेक्शन से बचाने में मदद करते हैं। दिन में 10 मिनट नाखूनों को संतरे के रस में डुबोकर रखें।

बायोटिन रिच फूड
बायोटिन नाखूनों को मजबूत बनाता है। इसके लिए केला, अंडा, एवोकाडो और मेवे खाएं। ये नाखूनों की जड़ों को मजबूत करते हैं।

लहसुन और शहद
लहसुन का पेस्ट या तेल नाखूनों को बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाता है। शहद और नींबू का रस मिलाकर लगाने से क्यूटिकल्स सॉफ्ट और हेल्दी रहते हैं।