Video: शादी में लड़की ने किया ‘नमक इश्क का’ गाने पर ऐसा धमाकेदार डांस, महफिल में लग गई चार चांद

Girl Dance Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक युवती का डांस वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हर कोई इस डांस परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहा है।

वीडियो में दिखता है कि एक युवती शादी के फंक्शन में अपने दोस्तों के साथ ‘नमक इश्क का’ गाने पर जबरदस्त डांस कर रही है। उसने सुंदर सा लहंगा पहना हुआ है और उसके डांस मूव्स और एक्सप्रेशन्स इतने परफेक्ट हैं कि लोग उसे ‘Expression Queen’ कह रहे हैं।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @bhakarwadi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे अब तक 6.5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो में युवती के साथ उसकी सहेलियां भी थिरकती नजर आ रही हैं, लेकिन लोगों की नजरें सिर्फ उस पर टिक गई हैं। यूजर्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं –
‘इतना सुंदर डांस और इतना खूबसूरत लहंगा – क्या बात है!’
‘आपके एक्सप्रेशन्स ने दिल जीत लिया।’
‘गाना थोड़ा हॉट है, मगर डांस सुपरहॉट है!’
‘बीच से जो लोग बार-बार गुजर रहे हैं, कोई उन्हें रोको!’

गौर करने वाली बात ये है कि ऐसे ही वायरल वीडियोज में छोटे शहरों और गांवों का टैलेंट भी चमकता नजर आ रहा है। इससे पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक अम्मा ‘कागज कलम दावत ला’ गाने पर जबरदस्त डांस करती दिखी थीं और इंटरनेट पर छा गई थीं।