नमाज के लिए मस्जिद नहीं जा सकी Bangladesh Team

स्वतंत्र समय, ग्वालियर

ग्वालियर में छह अक्टूबर को होने जा रहे भारत-बांग्लादेश टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के लिए भारत व बांग्लादेश की टीम ग्वालियर पहुंच चुकी है। बांग्लादेश में इस समय सत्ता परिवर्तन के चलते तनाव है। हिंदुओं के साथ वहां हुए व्यवहार को लेकर ग्वालियर में आक्रोश है। हिंदू संगठन मैच का विरोध कर रहे हैं। यही कारण है कि भारतीय टीम से ज्यादा कड़ी सुरक्षा में बांग्लादेश की टीम को रखा गया है।

होटल रेडिसन में ठहरी है Bangladesh Team

मैच में चार हजार जवान व अफसरों को तैनात किया जाएगा। सिटी सेंटर स्थित होटल रेडिसन में बांग्लादेश की टीम ( Bangladesh Team ) ठहरी है। यहां किसी को आने जाने की इजाजत नहीं है। होटल के कर्मचारियों को भी स्पेशल पास दिए गए हैं। प्रैक्टिस पर आने जाने के दौरान बांग्लादेश खिलाडिय़ों की बस के आगे पीछे कड़ी सुरक्षा रहती है। शुक्रवार को जुमा पर बांग्लादेश के खिलाड़ी व स्टाफ ने जुमा की नमाज अदा करने के लिए कहा था। जिस पर दोपहर 1.30 बजे कड़ी सुरक्षा में टीम को फूलबाग ‘मोती मस्जिद’ ले जाए जाने का प्लान था, लेकिन सुरक्षा कारणों से आखिरी समय पर कार्यक्रम रद्द हों गया है। शहर काजी ने होटल में ही बांग्लादेश की टीम को नमाज अदा कराई है। इसके साथ ही इंडियन टीम के हेड कोच गौतम गंभीर सुबह सडक़ मार्ग से दतिया पहुंचे हैं। यहां उन्होंने पीताम्बरा माई के दर्शन किए हैं।

हर दस कदम पर एक पुलिस जवान, कड़ी चेकिंग

बांग्लादेश की टीम शहर के सिटी सेंटर स्थित होटल रेडिसन में ठहरी हुई है। यह शहर का व्यस्त क्षेत्र है। सभी बैंक के हेड ऑफिस से लेकर कार्पोरेट ऑफिस, टॉप की कोचिंग और व्यवसायिक प्रतिष्ठान यहां हैं। यही कारण है कि यहां पुलिस यहां ज्यादा सतर्क है। होटल के दोनों ओर अस्थायी बैरियर बनाकर रास्ते को बंद कर दिया है। होटल के मुख्य गेट पर पुलिस बैरीकेड्स लगाए गए हैं। यहां से अंदर के गेट पर हर दस कदम पर एक पुलिस जवान तैनात है। होटल के आसपास 200 से ज्यादा जवान 24 घंटे तैनात व अलर्ट पॉजिशन में रहते हैं। होटल में बिना पास के कोई प्रवेश नहीं कर सकता। यहां तक की बांग्लादेश टीम के लिए फूड बनाने वाले रेडिसन होटल को हेड शेफ को भी किसी से बात करने की इजाजत नहीं है।

क्यों है बांग्लादेश की इतनी कड़ी सुरक्षा

हाल ही में बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन हुआ है, जिसके बाद वहां तनाव है। ऐसा प्रचलित है कि वहां हिंदू लोगों को मारा जा रहा है। महिलाओं से अभद्रता व गलत काम किए जा रहे हैं। वहां के कट्टरपंथी समुदाय के लोग मंदिर व हिंदू धार्मिक स्थलों को छवि पहुंचा रहे हैं। जिस तरह की खबरें वहां से आ रही है उसको लेकर भारत में भी तनाव है। हिंदू संगठन इसी कारण से भारत में बांग्लादेश की टीम के खेलने का विरोध कर रहे हैं।

विरोध के चलते एयरपोर्ट पर बैक डोर से निकाली बांग्लादेश की टीम

ग्वालियर में बुधवार दोपहर भारतीय टीम व बांग्लादेश के प्लेयर एक साथ ग्वालियर पहुंचे थे। ग्वालियर में उस दौरान बांग्लादेश के साथ मैच खेलने को लेकर हिंदू संगठन विरोध करने पर थे। पुलिस को आशंका थी कि कहीं सीधे दरवाजे से निकालने पर कोई कुछ हरकत न कर दे। इस पर पुलिस प्रशासन ने भारतीय टीम को फ्रंट गेट से बाहर निकाला और उसी दौरान बैक डोर से बांग्लादेश की टीम को निकालकर वोल्वो बस में बैठाकर कड़ी सुरक्षा में होटल तक पहुंचाया है।

इंडिया के हेड कोच ने किए पीतांबरा माई के दर्शन

शुक्रवार सुबह भारतीय टीम के हेड कोच व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर सडक़ मार्ग से ग्वालियर से दतिया पहुंचे हैं। यहां उन्होंने पीताम्बरा माई के दर्शन किए और पूजा की है। यहां उन्हें मंदिर के प्रमुख संतों ने माई के दर्शन कराए हैं। इससे पहले भी गौतम गंभीर दतिया आते रहे हैं। चार महीने पहले भी वह अचानक ग्वालियर आए थे और यहां से दतिया गए थे।

कुल 13 पार्किंग बनाईं, शुल्क देकर दर्शक अपने वाहन पार्क कर सकेंगे

एमपीसीए व जीडीसीए द्वारा निजी एजेंसी के सहयोग से कुल 13 पार्किंग बनवाई गईं हैं। चार पहिया वाहन के लिए 100 रुपए एवं दोपहिया वाहन पार्क करने के लिये 50 रुपए शुल्क रखा गया है। साथ ही कहा कि सभी पार्किंग स्थल पर भी रोशनी, पेयजल, अस्थायी शौचालय व सीसीटीवी कैमरे की पुख्ता व्यवस्था करें। जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों की देखरेख में पार्किंग व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कुल 13 पार्किंगों में 7 चार पहिया वाहनों के लिये और 6 पार्किंग दोपहिया वाहनों के लिए रहेंगीं। मोतीझील की ओर और गोल पहाडिय़ा की तरफ यह पार्किंग बनाई गई हैं।

4 हजार जवान रहेंगे तैनात, 24 किलोमीटर रूट पर 102 पॉइंट

ग्वालियर एसपी राकेश कुमार सगर ने बताया कि भारत बांग्लादेश मैच की सुरक्षा को लेकर दो हजार से ज्यादा जवान तैनात बाहर से मिले हैं और इतना ही बल जिला पुलिस का रहेगा। करीब 4 हजार जवान व अधिकारी ग्वालियर में मैच की सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं। शहर में होटल से लेकर शंकरपुर स्टेडियम का 24 किलोमीटर का रूट रहेगा। इस रूट पर 102 पॉइंट सुरक्षा के बनाए गए हैं। स्टेडियम के पास शंकरपुर एरिया में कड़ी सुरक्षा लगाई गई है।

आठ गेट से एन्ट्री, तीन बार टिकट चेकिंग

भारत-बांग्लादेश के बीच टी-20 मैच को लेकर शंकरपुर स्टेडियम में दर्शकों के आने-जाने से लेकर एंट्री को लेकर प्रशासन ने प्लान जारी कर दिया है। 6 अक्टूबर को मैच के दिन स्टेडियम के 8 गेट से एंट्री मिलेगी। गेट-1 और दो से पवैलियन, स्काई बॉक्स, प्रीमियम जोन में टिकट लेने वाले दर्शक जा सकेंगे। स्टेडियम की क्षमता 30 हजार है। वेस्ट गैलरी में 7692 और ईस्ट में 7667 दर्शक बैठेंगे। यानी स्टेडियम की कुल क्षमता से आधे से ज्यादा (15,359) दर्शक इन गैलरी की है।

निरावली पर ही रोके शहर में आने वाले ट्रक, पहाड़ों पर भी बनाए पॉइंट

भारत बांग्लादेश टी-20 मैच 6 अक्टूबर को होना है। लेकिन नेट प्रेक्टिस के लिए सुरक्षा बहुत कड़ी की जा रही है। स्टेडियम के आसपास बनी पहाडिय़ों तक पर पुलिस ने सर्चिंग की। यहां पर भी मैच के दौरान पुलिस मुस्तैद रहेगी, बाकायदा पॉइंट बनाए जाएंगे।