पेंडोरा पेपर्स में दिग्गजों के नाम, एजेंसियां कर सकती हैं पूछताछ!

स्वतंत्र समय, नई दिल्ली

सचिन तेंडुलकर, अनिल अंबानी, नीरा राडिया, गौतम सिंघानिया और हरीश साल्वे जैसे दर्जन भर लोग इडी और इंकम टैक्स के निशाने पर हैं। पेंडोरा पेपर्स में इन सभी के नाम आए हैं। शक है कि इन लोगों ने फर्जी तरीके से विदेश में पैसा लगाया है। बाहर से काम करने वाली कंपनियों और इन लोगों के बीच आर्थिक गड़बड़ी का अंदेशा है।
‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट में सभी के नाम और कच्चा चिट्ठा पेश किया गया है। कुछ नाम ऐसे हैं, जिनके खिलाफ पहले से जांच चल रही थी। अब उसे आगे बढ़ाया जाएगा। सचिन तेंडुलकर की पत्नी अंजलि और उनके परिवार ने ब्रिटेन की कंपनी से लेनदेन किया है। 2007 और 2016 के दो-तीन ट्रांजेक्शन की बात कही जा रही है। फेमा, इडी और इंकम टैक्स तकादा कर चुके हैं। जिन बड़े लोगों के नाम पेंडोरा पेपर्स में आए हैं, उनमें ओमप्रकाश भारतीय, गज सिंह, गौरव बर्मन, अरविंद सिंह मेवाड़, समीर थापर, ललित गोयल, मलविंदर सिंह, शिविंदर सिंह, संजय चंद्रा, प्रीति चंद्रा, इकबाल मिर्ची, कपिल और धीरज वाधवान, बकुल नाथ, राजीव सक्सेना के भी नाम हैं। कारोबार और निवेश से जुड़ा मामला है। इतना पेचीदा है कि जांच एजेंसियां ही बारीकी जानती हैं। कई बड़े लोगों को पूछताछ के लिए पेश होना पड़ सकता है।