नाना पटोले का दावा: ठाणे, नासिक, मुंबई हैं साजिश के केंद्र

नाना पटोले : महाराष्ट्र में 72 अधिकारियों और मंत्रियों के हनी ट्रैप में फंसने की खबरें चर्चा में हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता नाना पटोले विधानसभा में एक पेन ड्राइव लेकर पहुंचे और कहा कि इसमें हनी ट्रैप से जुड़े सबूत हैं। उन्होंने दावा किया कि राज्य के कई मंत्री और अधिकारी इसमें फंसे हैं। वहीं, गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने उनके आरोपों को गलत बताया और कहा कि नाना पटोले के पास कोई ठोस सबूत नहीं है।

विपक्ष को जनता के सामने सच उजागर करना होगा

विधानसभा में नाना पटोले ने पेन ड्राइव दिखाकर कहा कि ठाणे, नासिक और मुंबई हनी ट्रैप के मुख्य केंद्र बन गए हैं। उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी का निजी जीवन खराब करना नहीं है। अगर सरकार चाहे तो वे सबूत दिखा सकते हैं। लेकिन अगर सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती, तो विपक्ष मजबूर होगा कि यह मामला जनता के सामने लाए। उन्होंने सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की।

72 से ज्यादा मंत्री-आधिकारियों पर हनी ट्रैप का आरोप

पटोले ने कहा कि हनी ट्रैप के जरिए राज्य के गुप्त कागजात चोरी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष को इस मामले में कदम उठाना चाहिए। पटोले ने बताया कि राज्य के 72 से ज्यादा अधिकारी और मंत्री हनी ट्रैप के जाल में फंसे हैं और कई अधिकारियों को ब्लैकमेल किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर चुप है और कोई जवाब नहीं दे रही है।

कदम ने किया खुलासा

महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा कि नाना पटोले के पास हनी ट्रैप का कोई सबूत नहीं है। वह सिर्फ मीडिया में आई खबरों पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसी कोई शिकायत या घटना सामने नहीं आई है। कुछ केस थाने में दर्ज हुए थे, लेकिन वे हनी ट्रैप से जुड़े नहीं थे। वे निजी मामले थे, जिनकी शिकायत बाद में वापस ले ली गई