नपा अध्यक्ष ने महिला दिवस पर कृषि महाविद्यालय में की नल जल योजना की घोषणा।

मुकेश चतुर्वेदी/गंजबासौदा। कृषि महाविद्यालय द्वारा अंबानगर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव द्वारा शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए महिला दिवस के अवसर पर विद्यालय परिवार व छात्र एवं छात्राओं की बर्षो पुरानी पेयजल संकट की मांग पर सहमति जताते हुए शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया।

साथ ही कृषि महाविद्यालय के छात्र और छात्राओं के अनुरोध पर उन्होंने उनके हॉस्टल, कर्मचारी क्वार्टर, अतिथि भवन तक जल सप्लाई की व्यवस्था कराने की घोषणा की। इसके साथ ही श्रीमती यादव द्वारा एक एक छात्रा का परिचय सुना और उन्हें उनके जीवन में आगे बढ़ने कामयाबी के लिए की लिए प्रेरित करते हुए अपने बचपन की यादों को शेयर किया। और छात्र छात्राओं को भरोसा दिलाया कि वह सदैव उनके साथ हैं और उनकी हर समस्या को दूर करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे।

कार्यक्रम में समाजसेवी गणेश राम रघुवंशी, सुनील पिंगलें, श्रीमती सरिता रघुवंशी, ओम प्रकाश चौरसिया, प्रवीण शर्मा अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के द्वितीय बौद्धिक सत्र के दौरान रामकृष्ण मिशन द्वारा संचालित हार्टफुलनेस द्वारा ध्यान योग का अभ्यास कराया गया।
मंच संचालन प्रवीण शर्मा एवं सपना कुशवाहा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम शिविर का संचालन एवं निर्देशन डॉ पीके जगा जिला संगठक एवं शिविर नायक अभिषेक शर्मा, पूनम अहिरवार, अमन रघुवंशी के द्वारा किया गया।