मंत्री Narayan Singh Kushwaha का बेतुका बयान, बोले- पत्नियां कहे कि पति शराब घर में लाकर पिएं

स्वतंत्र समय, भोपाल

मप्र की मोहन सरकार में मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ( Narayan Singh Kushwaha ) ने शुक्रवार को बेतूका बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महिलाएं बाहर शराब पीने वाले अपने पतियों से कहें कि वे शराब घर में लाकर पिएं। सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह भोपाल में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने महिलाओं से कहा- माताएं-बहनें चाहें कि मेरा पति दारू न पिएं, पहले तो उसे बताएं कि आप बाजार में मत पिओ, आप तो ले आओ, मेरे सामने पिओ। सामने पिएंगे तो उनकी लिमिट कम होती जाएगी। धीरे-धीरे वो बंद की कगार पर आ जाएगी। उसे शर्म आएगी कि मैं अपनी पत्नी और बच्चों के सामने शराब पी रहा हूं। उसे वो भी बातें बताएं कि तुम्हारे बच्चे आगे शराब पिएंगे। शराब उसकी बंद हो जाएगी, ये बिल्कुल प्रेक्टिकल है। वो शराब छोड़ेगा।

शराब पीने वालों को खाना न देंः Narayan Singh Kushwaha

मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ( Narayan Singh Kushwaha ) ने कहा- शराब पीने वालों को महिलाएं बेलन भी दिखाएं। उन्हें खाना बनाकर मत दो। सामाजिक संस्कारों के कारण कई लोग ऐसा नहीं कर पाते, लेकिन गलत काम रोकने के लिए संस्कार आड़े नहीं आना चाहिए। महिलाएं कम्युनिटी बनाएं। बेलन गैंग बनाएं। मंत्री कुशवाह ने यह बात भोपाल में आयोजित नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरुकता कार्यक्रम में कही। उन्होंने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाई। साथ ही शपथ भी दिलाई।