मोदी ने नफरत भरे भाषण दिए मुझे भी गलत बताया: Manmohan Singh

स्वतंत्र समय, अमृतसर

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ( Manmohan Singh ) ने लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में पंजाब में होने वाली वोटिंग से पहले पंजाब के वोटरों के नाम पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने पंजाब के लोगों से भाजपा सरकार न बनाने की अपील की। वहीं, उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान को लेकर भी अपनी राय दी है।

Manmohan Singh बोले- मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा कम की

तीन पेज के पत्र में डॉ. मनमोहन सिंह ( Manmohan Singh ) ने किसान आंदोलन सहित बड़ी घटनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पंजाब, पंजाबियों और पंजाबियत को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दिल्ली की सीमाओं पर 750 किसान इंतजार करते हुए शहीद हो गए। इनमें ज्यादातर (करीब 500) पंजाब के किसान थे। मोदी जी ने चुनाव के दौरान नफरत भरे भाषण दिए। वह पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने पद की गरिमा कम की है। कुछ गलत बयानों के लिए उन्होंने मुझे भी जिम्मेदार ठहराया। मैंने अपने जीवन में कभी भी एक समुदाय को दूसरे समुदाय से अलग नहीं किया। ऐसा करने का कॉपीराइट सिर्फ भाजपा के पास है।

संविधान को तानाशाही करने वालों से बचाना है

मनमोहन ने कहा-मेरे प्यारे देशवासियों, भारत एक अहम मोड़ पर खड़ा है। मतदान के अंतिम चरण में, हमारे पास यह सुनिश्चित करने का एक अंतिम मौका है कि लोकतंत्र और हमारे संविधान को भारत में तानाशाही कायम करने की कोशिश कर रहे निरंकुश शासन के बार-बार होने वाले हमलों से बचाया जाए। पंजाब और पंजाबी योद्धा हैं। हम बलिदान की भावना के लिए जाने जाते हैं। समावेशिता, सद्भाव, सौहार्द और भाईचारे के लोकतांत्रिक लोकाचार में हमारा अदम्य साहस और सहज विश्वास हमारे महान राष्ट्र की रक्षा कर सकता है।