स्वतंत्र समय, चेन्नई
अखबारों में छपा विज्ञापन कुशालशेखरपट्टीनम में इसरो के नए लॉन्च कॉम्प्लेक्स के बारे में था। इस विज्ञापन में पीएम Narendra Modi और प्रदेश के मुख्यमंत्री की तस्वीर के साथ जो रॉकेट की तस्वीर लगाई गई है, उस रॉकेट पर भारत की जगह पड़ोसी देश चीन का झंडा लगा है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ( Narendra Modi ) ने अपने तमिलनाडु दौरे के दूसरे दिन यानी बुधवार को इसी नए लॉन्च कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखी है। तमिलनाडु सरकार में पशुपालन मंत्री अनिता राधाकृष्णन ने स्थानीय अखबारों में बुधवार को एक विज्ञापन प्रकाशित करवाया।
इस विज्ञापन के अखबारों में प्रकाशित होते ही देश भर में बवाल हो उठा है और आखिर उठे भी क्यों नहीं ? मंत्रीजी तनख्वा लेते है भारत सरकार सेे, लेकिन जब विज्ञापन देने की बात आई तो मंत्री जी देश के विज्ञापन में प्रचार पडोसी का कर बैठे। मंत्री जी के इस विज्ञापन में चीन का झंडा होना महज एक गलती मानना सही नहीं लगता है। अब भला इतने बड़े राज्य के मंत्री अपने देश के प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ अगर अखबारों में विज्ञापन देंगे तो उसमें गलती होने की गुंजाइश बेहद ही कम होती हैं। इस विज्ञापन का प्रकाशन करने के पीछे माननीय मंत्रीजी का क्या उद्देश्य रहा होगा ये समझ पाना उतना ही मुश्किल है, जितना उनके विज्ञापन में चीन के झंडे का लगा होना है।
Narendra Modi मोदी ने साधा निशाना
तमिलनाडु में ही मौजूद पीएम मोदी ( Narendra Modi ) ने तिरुनेलवेली में रैली को संबोधित करते हुए इस विज्ञापन को लेकर ष्ठरू्य पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि डीएमके सरकार भारत की तरक्की बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। वे इसरो लॉन्च पैड का श्रेय लेने के लिए अखबार के विज्ञापन में भी चीन का स्टीकर चिपका रहे हैं। पीएम मोदी डीएमके सरकार पर आरोप लगाते हुए बोले कि डीएमके अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की प्रगति को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। वे भारत की अंतरिक्ष सफलता को सामने नहीं रखना चाहते थे।
2 साल में बनेगा इसरो का नया लॉन्च कॉम्प्लेक्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) ने कुलाशेखरपट्टीनम में इसरो के नए लॉन्च कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखी। गौरतलब है कि इस कॉम्प्लेक्स लॉन्च को बनाने में 986 करोड़ रुपए का खर्च आएगा और इसे बनने में 2 साल का समय लगेगा। नए लॉन्च कॉम्प्लेक्स से हर साल 24 लॉन्चिंग की जाएगी सकेगी। कॉम्प्लेक्स में एक मोबाइल लॉन्च स्ट्रक्चर सहित 35 फैसिलिटी शामिल रहेंगी।
लोकसभा चुनाव में युवा कैंडिडेट्स को दी जाएगी प्राथमिकता
दिल्ली में बीजेपी हेडक्वार्टर में पार्टी के कोर ग्रुप की मीटिंग हुई। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की नाम पर चर्चा की गई। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल रहे। दोनों नेताओं ने मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और उत्तराखंड सहित कई राज्यों के पार्टी नेताओं के साथ अलग-अलग चर्चा की है। वहीं, यूपी, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के पार्टी नेताओं के साथ पहले ही मीटिंग हो चुकी है। साथ ही लिस्ट में उन नेताओं के नाम भी शामिल हो सकते हैं, जो 2019 लोकसभा चुनाव में हार चुके हैं। सूत्रों बैठक में युवा प्रत्याशियों को ज्यादा से ज्यादा टिकट देने का विचार किया है। साल 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट में भी पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का नाम शामिल था।