cabinet में घटा यूपी का कद, पहले थे 14 मंत्री, अब बने नौ

स्वतंत्र समय, नई दिल्ली

नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में शपथ ग्रहण पर हर किसी की नए मंत्रिमंडल ( cabinet ) पर नजर बनी हुई थी। कौन-कौन से सांसद मंत्री पद की शपथ लेगा, इसको लेकर लगातार अटकलें चलती रहीं। इस बीच पीएम मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ बैठक भी की।

cabinet में बिहार कोटे से 8 सांसद मंत्री

कैबिनेट ( cabinet ) बिहार कोटे से 8 सांसद मंत्री बने। वहीं यूपी के कोटे से 9 सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली। जबकि पिछली बार मोदी सरकार के बीते हुए दूसरे कार्यकाल में कुल 14 केंद्रीय मंत्री थे। गौरतलब है कि इनमें से 7 मंत्री इस बार का लोकसभा चुनाव हार चुके हैं। दूसरे कार्यकाल में मंत्री रहे साध्वी निरंजन ज्योति, स्मृति ईरानी, अजय मिश्रा टेनी, महेंद्र नाथ पांडेय, संजीव बालियान, भानु प्रताप वर्मा और कौशल किशोर चुनाव हार चुके हैं। केंद्र की मोदी सरकार में 3.0 में उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी इस बार घट गई है। उत्तर प्रदेश से कुल 9 सांसद ही मोदी कैबिनेट में शामिल हुए हैं। वहीं राजस्थान से 2, मप्र से 5 और हरियाणा से 3 मंत्री बनाए गए हैं। इस बार दक्षिण के राज्यों को भी अधिक मौका मिला है।

ये पूर्व मंत्री मोदी कैबिनेट से बाहर

अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, नारायण तातु राणे, राज कुमार सिंह, महेंद्र नाथ पांडे, परषोत्तम रूपाला, फग्गनसिंह कुलस्ते, अश्विनी कुमार चौबे, वीके सिंह आदि के नाम शामिल हैं।