Narendra Modi एनडीए के नेता चुने गए, नीतीश-चंद्रबाबू ने किया समर्थन

स्वतंत्र समय, नई दिल्ली

नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) को शुक्रवार को नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) की संसदीय दल का लगातार तीसरी बार नेता चुना गया। पुराने संसद (संविधान सदन) के सेंट्रल हॉल में सुबह 11 बजे शुरू हुई मीटिंग में एनडीए के 13 दलों के नेता शामिल हुए। बैठक में एनडीए के सभी 293 सांसद, राज्यसभा सांसद और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम मौजूद थे। इसके बाद एनडीए ने दोपहर 3 बजे सरकार बनाने का दावा पेश किया। गठबंधन के नेताओं ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को समर्थन का पत्र सौंपा। बैठक के बाद मोदी भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से उनके घर जाकर मिले।

राजनाथ ने रखा Narendra Modi के नाम का प्रस्ताव

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वागत भाषण दिया। राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) के नाम का प्रस्ताव रखा। अमित शाह ने इसका समर्थन किया और नितिन गडकरी ने अनुमोदन किया। जेडीएस अध्यक्ष कुमारस्वामी ने प्रस्ताव का समर्थन किया। इसके बाद टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, जेडीयू प्रमुख और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने समर्थन का ऐलान किया। मोदी 9 जून को शाम 6 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ ले सकते हैं। खबर है कि मोदी के साथ पूरा मंत्रिमंडल शपथ ले सकता है।

बोले- कुछ लोगों का काम चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुन लिए जाने के बाद उन्होंने पुरानी संसद (संविधान सदन) के सेंट्रल हॉल में अपना भाषण दिया। मोदी ने अपने 72 मिनट के भाषण में एनडीए, विकास, डेमोक्रेसी, अर्थव्यवस्था, चुनाव प्रक्रिया और दक्षिणी राज्यों का जिक्र किया। पीएम ने राहुल गांधी पर निशाना भी साधा। स्पीच में उन्होंने सबसे ज्यादा बार एनडीए (19) का नाम लिया। 13 बार भारत, 9 बार अलायंस, 6 बार नतीजे की तारीख, 5 बार ईवीएम और 1-1 बार विपक्ष-इंडी गठबंधन का नाम लिया। मोदी ने एनडीए को न्यू, डेवलप्ड, एस्पिरेशनल इंडिया बताया। कहा कि कुछ लोगों का काम चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाना है, लेकिन ईवीएम ने सभी को जवाब दे दिया।

शेख हसीना और नेपाल के पीएम के आने की संभावना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक, नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल, मॉरीशस के पीएम प्रविंद जुगनौत, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के शामिल होने की संभावना है।मोदी बोले…

देश चलाने के लिए सर्वमत जरूरी

पीएम मोदी ने कहा-प्री पोल अलायंस हिंदुस्तान की राजनीति के गठबंधन के इतिहास में इतना सफल कभी नहीं हुआ, जितना एनडीए हुआ है। यह गठबंधन की विजय है। हमने बहुमत हासिल किया है। सरकार चलाने के लिए बहुमत चाहिए, लेकिन देश चलाने के लिए सर्वमत जरूरी होता है। गोवा हो या नॉर्थ ईस्ट हों, जहां बहुत बड़ी संख्या में ईसाई भाई-बहन रहते हैं, आज उन राज्यों में भी एनडीए के रूप में सेवा का अवसर हमें मिला है। उन्होंने कहा-एनडीए सत्ता हासिल करने का या सरकार चलाने के कुछ दलों का जमावड़ा नहीं है, यह राष्ट्र प्रथम, नेशन फस्र्ट की भावना से जुड़ा समूह है। यह भारत की राजनीतिक व्यवस्था में एक ऑर्गेनिक अलायंस है।