Narendra Modi अब मंगलसूत्र, माओवादी सोच की बात करते है: सिंह

स्वतंत्र समय, खंडवा 

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल के प्रचार में पहुंचे विधायक रजनीश सिंह ने नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) पर तंज कसा। नरेंद्र पटेल को विजय प्राप्त हो इस हेतु कांग्रेस संगठन के सभी मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता संसदीय क्षेत्र में मैदान में उतरकर चुनाव प्रचार करते हुए संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस को जिताने का अनुरोध मतदाताओं से कर रहे हैं। प्रवक्ता प्रेमांशु जैन ने बताया कि जिला एवं शहर कांग्रेस के तत्वावधान में नरेंद्र पटेल दिनांक 10 मई शुक्रवार को शाम 5 बजे से शहर में जनसंपर्क किया।

इस बार केंद्र में कांग्रेस सरकार बनाने का संकल्प

शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉं मुनीश मिश्रा ने बताया की कार्यक्रम अनुसार शाम 5 बजे गांधी भवन से प्रारम्भ होकर यह जनसम्पर्क यात्रा बॉम्बे बाजार, घंटाघर, नगर निगम, जलेबी चौक, मंडी के रास्ते बजरंग चौक से होकर कहारवाडी से होकर सिटी कोतवाली के सामने से पुराने बस स्टेंड से वापस गांधी भवन पर पहुँची। प्रवक्ता प्रेमांशु जैन ने कहा कि प्रत्याशी नरेंद्र पटेल संसदीय क्षेत्र के सांसद बनकर प्रतिनिधित्व कर सके इस हेतु कांग्रेस संगठन का एक एक कार्यकर्ता चुनाव के इस महासंग्राम में मैदान में उतरकर अबकी बार नरेंद्र दादा के साथ इस बार केंद्र में कांग्रेस सरकार बनाने के संकल्प को लेकर चुनाव प्रचार के कार्य में लगा हुआ है। इसी के तहत नगर में जनता के साथ मुलाकात कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। प्रत्याशी नरेंद्र ने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी की 5 गारंटी के साथ चुनाव में मतदाता से रूबरू हो रहे है, मतदाताओं का अच्छा समर्थन हमको मिल रहा है। पांच न्याय जिसमें युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय, हिस्सेदारी न्याय शामिल है। युवा न्याय के अंतर्गत हर शिक्षित युवा को पहली नौकरी पक्की एवं एक लाख का वेतन, नारी न्याय के अंतर्गत हर गरीब परिवार की महिला को एक लाख रुपए हर साल दिया जाएगा। किसान न्याय के अंतर्गत किसानों की कर्ज माफी और एमएसपी की कानूनी गारंटी स्वामीनाथन फार्मूला वाली दी जाएगी, श्रमिक न्याय के अंतर्गत ? 400 प्रतिदिन कम से कम मजदूरी जो कि मनरेगा में भी दी जाएगी, हिस्सेदारी न्याय के अंतर्गत गिनती करो सामाजिक व आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति हर वर्ग की गिनती की जाएगी।

 सिंह ने कहा Narendra Modi ने भ्रष्टाचार खत्म करने की बात की थी

विधायक रजनीश सिंह ने कहा कि 2014 में मोदी ( Narendra Modi ) जी बात करते थे महंगाई की, बेरोजगारी की, काला धन लाने की, देश को 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने की, सबके खातों में 15 लाख डालने, ना खाऊंगा ना खाने दूंगा की, सबका साथ सबका विकास की तथा अब बात करते हैं मंगलसूत्र, मांस, मटन, मछली, माओवादी सोच, मुसलमान, घुसपैठिया, ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले, यह 10 साल के प्रधानमंत्री की भाषा है अब नया लाए हैं कि दो में से एक भैंस कांग्रेस ले जाएगी। अब कह रहे कि अदानी और अंबानी टेंपो भर भरके कांग्रेस को पैसा दे रहे। जिस देश के प्रधानमंत्री ने कहा कि बड़े-बड़े उद्योगपति भ्रष्टाचार करते हैं उनको खत्म करने की बात कही थी जब विपक्ष में थे, अब बताइए कि उस काले धन को ईडी और सीबीआई से पकड़वा क्यों नहीं रहे ?  इस अवसर पर केवलारी विधायक रजनीश हरवंश सिंह,पूर्व विधायक ठाकुर राजनारायण सिंह, शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मुनीश मिश्रा, कुन्दन मालवीय, अवधेश सिसोदिया, अमरेश पांडेय, सोनु गुर्जर,रियाज हुसैन,सलीम पटेल,अर्ष पाठक,विकास व्यास, लव जोशी, सदाशिव भंवरिया, आलोक सिंह रावत,रणधीर अजीज मदनी ,शांतनु दीक्षित, यशवंत सिलावट,रईस अब्बासी,अनुराग अत्रे,देवेंद्र जैन,शैलेश पालीवाल,गुलशन अरोरा,अय्यूब लाला,अल्ताफ कुरेशी,अक्षत अग्रवाल,गुरप्रीत सिंह होरा,अश्विनी चौहान,महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रचना तिवारी,शहर अध्यक्ष हेमलता पालीवाल,मीनू मंडलोई,कामिनी मंडलोई, देवबाला शर्मा,किरण रायकवार, मुमताज बी ,जिला प्रवक्ता प्रेमांशु जैन सहित कार्यकर्तागण मौजूद रहे।