Narendra Modi ने की ग्वालियर एयरपोर्ट टर्मिनल की तारीफ, बोले- सिर्फ 16 महीने में बना

स्वतंत्र समय, भोपाल/ग्वालियर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) ने कहा-आज देशभर में 16 एयरपोर्ट के साथ जबलपुर, ग्वालियर में भी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन हुआ है। इनका काम कितनी तेजी से हुआ, इसका एक उदाहरण ग्वालियर का विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट है। यह सिर्फ 16 महीने में बनकर तैयार हो गया। पीएम ने कहा- 2019 में जो हमने शिलान्यास किए, वो चुनाव के लिए नहीं किए। वे धरातल पर उतर चुके हैं। आज 2024 में मेहरबानी करके इसे चुनाव की नजरों से न देखें। मैं 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के लिए तेज गति से दौड़ रहा हूं और देश को दौड़ा रहा हूं। प्रधानमंत्री ने रविवार को यूपी के आजमगढ़ से देश के 16 एयरपोर्ट का वर्चुअली लोकार्पण और शिलान्यास किया। आजमगढ़ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को स्मृति चिह्न दिया। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ पहले अपराध और माफियाओं का गढ़ था। मगर 10 साल में आजमगढ़ की पहचान बदल गई।

सीएम ने मंच से मजदूरों के लिए की 5 बड़ी घोषणाएं

  • अकुशल श्रमिकों की मजदूरी 1625 रुपए बढ़ाकर 11450 रुपए महीना की जाएगी।
  • अर्धकुशल मजदूरों की मजदूरी 1764 रु. बढ़ाकर 12446 रु. महीना।
  • खेतिहर मजदूर की मजदूरी 1396 रुपए बढ़ाकर 9160 रुपए महीना की जाएगी।
  • दिव्यांगता और मृत्यु के आधार पर 1 लाख रुपए की सहायता मिलती थी। ऐसे मजदूरों को 4 लाख रुपए दिए जाएंगे।
  • 50 फीसदी लागत पर ई-स्कूटर खरीदने वाले मजदूरों को 40 हजार रुपए की मदद दी जाएगी।
  • सिंधिया बोले- जो 75 साल में नहीं हुआ, वो अब हो रहा

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा-आज देशभर में एक साथ इतने एयरपोर्ट का शिलान्यास और लोकार्पण हो रहा है। 75 साल में यह कभी नहीं हुआ। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद थे। वहीं, जबलपुर में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि कार्यक्रम में शामिल हुए।

राजमाता सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण

मंच से सीएम डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना 2.0 के तहत 30591 मजदूरों के बैंक अकाउंट में 678 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की। एयरपोर्ट परिसर में स्थापित राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण भी इस अवसर पर किया गया। इसके पहले केंद्रीय मंत्री सिंधिया मुख्यमंत्री यादव की आगवानी करने एयरपोर्ट पहुंचे और उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाया। सिंधिया स्वयं गाड़ी ड्राइव करते हुए कार्यक्रम स्थल गए।