Narendra Modi बोले- अंबेडकर खुद आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते

स्वतंत्र समय, बाड़मेर

पीएम नरेंद्र मोदी ने पानी की जरूरत पर बात करते हुए स्थानीय कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि यहां पानी, घी से भी ज्यादा कीमती है। मोदी बोले कि 70 साल से यहां पानी के लिए कुछ नहीं किया गया। हमने जल जीवन मिशन के जरिए यहां 50 लाख लोगों को पानी पहुंचाने का काम किया है। ईआरसीपी का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी भजनलाल शर्मा सरकार ने 100 दिन के भीतर ईआरसीपी परियोजना को पास करवाया।

Narendra Modi ने कहा आपकी हिम्मत के आगे यह गर्मी भी कुछ नहीं बिगाड़ पाती

बाड़मेर के जैसलमेर लोकसभा में मोदी ने कहा कि सिद्धों और शूरवीरों की धरती, जिसके वीरों की कहानियां आज भी सीमा पार खौफ पैदा करती हैं, जिस रेगिस्तान की गरमी में अच्छों-अच्छों की हिम्मत हौसले तोड़ देती है, वहां आपकी हिम्मत के आगे यह गर्मी भी कुछ नहीं बिगाड़ पाती। यह भीड़ देखकर पता चलता है कि बाड़मेर की जनता बीजेपी को आशीर्वाद देने का मन बना चुकी है। यह चुनाव दल का नहीं देश का चुनाव है। मोदी बोले हमारा संकल्प है कि हम राजस्थान के हर घर तक पानी पहुंचाएं। ये लोग सीमावर्ती गांवों को जानबूझ कर विकास से वंचित रखते थे। कहते थे कि सीमा के पास विकास होगा तो दुशमन देश के भीरत आकर कब्जा करने की संभावना बढ़ जाएगी। आप मुझे बताइए कि किस दुश्मन के कलेजे में इतनी हिम्मत है कि वह बाड़मेर पर कब्जा करने की सोचे…है हिम्मत किसी में। मोदी ने कहा कि हम सीमावर्ति गांवों को आखिरी गांव नहीं देश का प्रथम गांव मानते हैं। हमारे यहां देश यहां खत्म नहीं होता है, बल्कि यहां से शुरू होता है। बाड़मेर को पौने दो लाख गरीबों को पक्के आवास का लाभ मिला है। भाजपा सरकार देश की आखिरी सीमा तक सडक़ें और हाइवेज बना रही है। बाड़मेर में मेडिकल कॉलेज भी खोला है। सीमावर्ती बाड़मेर में 72 हजार करोड़ रुपये लागत की रिफाइनरी शुरू होने जा रही है। अगर यहां कांग्रेस की सरकार नहीं होती तो मेरे दूसरे टर्म में ही मैं यहां आकर उद्घाटन कर जाता। लेकिन कांग्रेस ने ऐसी-ऐसी रुकावटें डालीं। लेकिन मेरे तीसरे टर्म में यहां उद्घाटन करने जरूर आऊंगा और तब आपको धन्यवाद भी दूंगा।

बाबा साहब पर कही ये बात

एससी, एसटी और ओबीसी के साथ दशकों तक भेदभाव करने वाली कांग्रेस आज कल एक पुराना रिकॉर्ड बजा रही है। वह कांग्रेस जिसने बाबा साहब के जीते जी उन्हें चुनाव हरवाया, उन्हें भारत रत्न नहीं मिलने दिया और वह कांग्रेस जिसने आपातकाल लगाकर संविधान को खत्म करने की कोशिश की। वह कांग्रेस मोदी को गाली देने के लिए संविधान के नाम पर झूठ की आड़ ले रही है। यह मोदी है, जिसने देश में पहली बार संविधान दिवस मनाना शुरू किया था। कांग्रेस ने संविधान दिवस मनाने का विरोध किया था। पार्लियामेंट में इनके भाषण पड़े हैं। ये मोदी है, जिसने बाबा साहब से जुड़ेे पंच तीर्थों का विकास किया। इसलिए कांग्रेस और इंडी अलायंस के झूठों से सावधान रहने की जरूरत है। कांग्रेस वाले सुन लें ये 400 सीट की बात जनता इसलिए कर रही है कि पार्लियामेंट में उन्होंने मुझे 10 साल अच्छा काम करने से रोकने का काम किया है।

कांग्रेस पर जमकर बरसे मोदी

कांग्रेस भारत को भाषा, प्रांत और जातपात में तोडऩा चाहती है। इसलिए इस चुनाव में आपको कांग्रेस को सबक सिखाना है। वह हर उस ताकत के साथ खड़ी हो जाती है, जो देश विरोधी होती है। हम राजस्थान में शक्ति की उपासना करते हैं, लेकिन कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि वह हिंदू धर्म की शक्ति का विनाश कर देंगे। देश में कांग्रेस राम मंदिन का विरोध करती है और कांग्रेस राज में रामनवमी की शोभायात्रा पर पत्थर चलते हैं। मैं जब यहां रिफाइनरी के उद्घाटन के लिए आऊंगा, तब आपको बताऊंगा कि इसका महत्व क्या है। भाजपा ने बाड़मेर से कमल की जिम्मेदारी भाई कैलाश चौधरी को दी है। इसलिए आपको मोदी की गारंटी पर भरोसा करते हुए कमल पर बटन दबाने की प्रार्थना करने आया हूं। इसलिए मैं यहां आर्शीवाद लेने आया हूं। चाहे जितनी गर्मी हो 26 अप्रैल को सुबह-सुबह ही कमल का फूल खिलना चाहिए।

गुजरात को लेकर पीएम मोदी बोले…

गुजरात की जनता ने जब मुझे जिम्मेदारी सौंपी तो कच्छ की हालत भी ऐसी ही थी। आज पूरे हिंदुस्तान में सबसे तेज विकास करने वाले जिलों में कच्छ का जिला पहुंच गया है। मुंबई में जमीन की जो कीमत होती है, वह कच्छ की हो गई है। मैं यह करके आया हूं, इसलिए गारंटी देता हूं यह भी मैं करके रहूंगा। यहां के एयरपोर्ट में भी पिछली कांग्रेस सरकार ने जमकर रोडे अटकाए थे। नहीं तो यह दो साल पहले ही चालू हो गया होता। कांग्रेस ने जिन्हें दशकों तक नहीं पूछा, मोदी उन्हें पूजता है।

जम्मू-कश्मीर को फिर राज्य का दर्जा मिलेगा: पीएम

उधमपुर। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा में राहुल गांधी और लालू परिवार पर बिना नाम लिए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये लोग सावन के महीने में मटन बनाते हैं, इसका वीडियो भी बनाते हैं और जारी करते हैं। उन्होंने कहा-देश का कानून किसी को भी कुछ भी खाने से नहीं रोकता, ना ही ये मोदी किसी को रोकता है। ये लोग वीडियो जारी कर देश के लोगों को चिढ़ाते हैं। मोदी ने कहा-नवरात्रि में नॉनवेज खाने का वीडियो दिखाकर लोगों को मुगल मानसिकता के द्वारा लोगों को चिढ़ाना चाहते हैं। गौरतलब है कि 7 महीने पहले सावन के महीने में राहुल गांधी ने लालू यादव से मटन बनाना सीखा और इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया पर 2 सितंबर 2023 को शेयर किया था। वहीं चैत्र नवरात्र के पहले दिन 9 अप्रैल को तेजस्वी ने अपने 7 पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वो प्रमुख मुकेश सहनी के साथ में लंच में चेचरा मछली और रोटी खाते दिखाई देते दिख रहे थे।

जम्मू-कश्मीर 10 साल के अंदर पूरी तरह से बदला

पीएम मोदी ने कहा-10 साल के अंदर-अंदर जम्मू कश्मीर पूरी तरह बदल चुका है। सडक़, बिजली, पानी, यात्रा, प्रवास ये सब तो है ही, लेकिन सबसे बड़ी बात है, जम्मू कश्मीर का मन बदला है। निराशा से आशा की ओर बढ़े हैं, जीवन पूरी तरह विश्वास से भरा हुआ है। 10 साल में हमने आतंकवादियों और भ्रष्टाचारियों पर घेरा बहुत कसा है। अब हमें 5 सालों में इस क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाना है।