स्वतंत्र समय, नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य क्लाइमेट आदि मुद्दों पर चर्चा की। इस बातचीत का वीडियो अब आम किया गया है।मोदी ने अपने दिल की कई बातें बिल गेट्स से कही है। खुद की ट्रेनिंग और भविष्य में 3 करोड़ महिला को लखपति दीदी बनाने के साथ कृषि को आधुनिक बनाने की बातें भी पीएम ने कहीं। उन्होंने कहा कि भारत में डिजिटल क्रांति के साथ-साथ स्वास्थ्य कृषि और शिक्षा क्षेत्र पर जोर दिया जा रहा है। जब मैं इंडोनेशिया में जी-20 समिट में गया था। तब दुनिया के सभी देशों की उत्सुकता थी कि आपने डिजिटल रिवोल्यूशन कैसे लाया है ? तब मैं उनको समझाता था कि मैंने इस तकनीक को प्रजातांत्रिक बना दिया है। इस पर किसी का एक अधिकार नहीं है। यह जनता का होगा, जनता के द्वारा होगा और जनता में उभरती प्रतिभा इसमें मूल्य संवर्धन करेगी। इससे आम जनता का इस पर भरोसा बढ़ गया।
Narendra Modi बोले- ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने की आदत से मैं हमेशा ऊर्जावान बना रहता हूं
पीएम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) ने यह भी कहा कि भारत में डिजिटल विभाजन नहीं होने दूंगा। डिजिटल बुनियादी ढांचे को गांव तक लेकर जाएंगे। मैंने नमो ड्रोन दीदी योजना शुरू की है। यह योजना बेहद सफलतापूर्वक चल रही है। मैं इन दिनों महिलाओं से बातचीत करता हूं। वह खुश हैं, वह कहती हंै हमें साइकिल चलाना नहीं आता था। अब हम ड्रोन उड़ा रही हैं हम पायलट बन गई हैं। कृषि को आधुनिक बनाने के सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा कि हम नई तकनीक ला रहे हैं। कई इलाकों में किसान अब नए तरीके से खेती करने लगे हैं। इसका नतीजा यह है कि पैदावार बढ़ गई है और उनकी जिंदगी संवर रही है। स्वास्थ्य के मामले में कहा कि हमने आयुष्मान भारत योजना शुरू की। इससे महंगे से महंगे और बड़े से बड़े अस्पताल का लाभ गरीब आदमी को भी मिलने लगा। कोरोना जैसे मुश्किल दौर से भी हम निकल गए। 63 बरस की उम्र में इतनी मेहनत के सवाल पर पीएम ने कहा कि शुरू से मेरी बॉडी ट्रेनिंग ऐसी हुई है। मैं देर रात तक काम कर सकता हूं। सुबह जल्दी जाग सकता हूं। मुझे कई घंटे तक काम करते रहने की आदत है। शुरू में जब मैं हिमालय में रहा तो मैं इसी परंपरा को अपनाता रहा। शुरू से ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने की आदत है। मैं हमेशा ऊर्जावान बना रहता हूं। मुझे खुद को ऊर्जावान रखने के लिए किसी दूसरी चीज की जरूरत नहीं पड़ती। मैं अपने ही काम में लगा रहता हूं। उसी में कुछ-कुछ नया करने की कोशिश करता हूं।