मध्यप्रदेश के सबसे बड़े terminal airport का Narendra Modi करेंगे लोकार्पण

स्वतंत्र समय, ग्वालियर

मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट टर्मिनल ग्वालियर में बनकर तैयार हो चुका है। एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) वर्चुअली करेंगे। ग्वालियर में नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार सुबह कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। 10 मार्च को होने वाले राजमाता विजयराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के नए भवन के लोकार्पण समारोह की तैयारियों को लेकर अफसरों से चर्चा की। इस एयरपोर्ट टर्मिनल के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव शामिल होंगे।

एयर टर्मिनल का लोकार्पण 10 मार्च को Narendra Modi वर्चुअली करेंगे

केन्द्रीय नागरिक विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार रात शिवपुरी से सडक़ मार्ग से ग्वालियर पहुंचे थे। गुरुवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री सिंधिया सुबह 9.30 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों की बैठक ली। इसके बाद सुबह 10.30 बजे जौरासी पहुंचकर अष्ट महालक्ष्मी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद सिंधिया राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचकर वायु मार्ग से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
बता दें कि ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट जो कि लगभग 500 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हो गया है। इसकी नई एयर टर्मिनल का लोकार्पण 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) करेंगे, पीएम मोदी कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे। वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। शहर विकास के साथ ही कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गुरुवार को ग्वालियर में उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्ट्रेट में एक बड़ी बैठक प्रशासनिक अफसरों ओर मंत्रियों के साथ की, इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है, 10 मार्च को देश में 16 नए एयरपोर्ट का उद्घाटन होने जा रहा है। इस दिन मध्य प्रदेश में ग्वालियर और जबलपुर दो विमानतलो का उदघाटन किया जाएगा।

Narendra Modi 18 हजार करोड़ के सभी विमानतलों का उद्घाटन करेंगे

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 18 हजार करोड़ के सभी विमानतलों का उद्घाटन करेंगे, ग्वालियर का विमानतल देश में सबसे कम समय में तेयार होने बाला विमानतल है। 75 वर्षों में सबसे कम समय में बनने का रिकॉर्ड है, यह विमानतल हेरिटेज लुक में तैयार हुआ है, जिसमें संस्कृति और ग्वालियर के प्राचीन इतिहास का एक संपूर्ण दृष्टिकोण भी होगा, 10 मार्च को नवनिर्मित राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट परिसर में इसका कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई अन्य जन प्रतिनिधि शामिल होंगे, एयरपोर्ट मैनेजमेंट करीब 25 हजार लोगों के शामिल होने के अनुमान के हिसाब से तैयारी कर रहा है, इसके लिए तीन आलग अलग डोम तैयार किये जा रहे हैं। आपको बता दें कि करीब 500 करोड़ रुपये की लागत से ग्वालियर एयरपोर्ट की नई एयरटर्मिनल बिल्डिंग तैयार हुई है, खास बात ये है कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया की विशेष निगरानी में बनकर तैयार हुई नई बिल्डिंग में इतिहास, संस्कृति और आधुनिकता का मिश्रण देखने को मिलेगा। वही एयरपोर्ट का विस्तार इस बात को ध्यान में रखकर किया गया है कि अब से ग्वालियर एयरपोर्ट पर बड़े विमान भी खड़े हो सकेंगे, यहाँ एयरोब्रिज तैयार किये गए हैं बड़े विमान इसके पास खड़े होंगे और यात्री एयरोब्रिज के माध्यम से सीधे विमान से जा सकेंगे,ग्वालियर इस समय दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, इंदौर, अहमदाबाद, मुंबई और अयोध्या से सीधा जुड़ा है।