Narendra Modi की जीत के लिए सरसों-मिर्ची से हो रहा हवन

स्वतंत्र समय, श्योपुर

जहां प्रधानमंत्री मोदी ( Narendra Modi ) की ऐतिहासिक जीत का सपना देखने वाले कम नहीं हैं तो उनकी जीत के लिए पूजा-पाठ और जप-यज्ञ भी चल रहे हैं। मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में भी प्रधानमंत्री श्री मोदी की जीत के लिए गुप्त साधना चल रही है। इसमें लाल मिर्ची और पीली सरसों से विशेष यज्ञ कर मां बगलामुखी को प्रसन्न किया जा रहा है। वैसे तो पवित्र नगरी बनारस, जहां से प्रधानमंत्री श्री मोदी भाजपा के प्रत्याशी हैं, में हर कोई पुण्य कमाने जाता है। 18वीं लोकसभा के लिए सातों चरण के मतदान खत्म हो चुके हैं और अब देश-दुनिया की नजरें मतगणना पर टिकी हुई हैं। सबसे बड़ी उत्सुकता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की जीत को लेकर है।  हर तरह के जप-तप और पूजा पाठ यहां की जाती है। मगर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में की गई साधना भी लक्ष्य पूर्ति के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है।

Narendra Modi की जीत के लिए विशेष गुप्त साधना की जा रही है

इन दिनों उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) की इस लोकसभा चुनाव में भी एक बड़ी जीत की कामना करते हुए विशेष गुप्त साधना की जा रही है। यह अनुष्ठान भैरवगढ़ मार्ग पर स्थित मां बगलामुखी आश्रम में इन दिनों किया जा रहा है, जिसमें मां अंबिका संस्कृत पाठशाला के 51 वैदिक विद्यार्थियों द्वारा यज्ञ और जाप कर मां पीतांबरा को प्रसन्न करने का प्रयास किया जा रहा है। भृतहरि गुफा के गादीपति और मां बगलामुखी धाम के संस्थापक पीर महंत रामनाथ महाराज द्वारा यह अनुष्ठान कराया जा रहा है। इसमें मंत्रों और जाप के माध्यम से मां पीतांबरा को इसीलिए प्रसन्न किया जा रहा है, जिससे वो प्रधानमंत्री श्री मोदी को ऐसा आशीर्वाद प्रदान करें कि वह ऐतिहासिक जीत के लिए तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन जाएं।

पीली सरसों और और लाल मिर्च का यज्ञ

आमतौर पर अग्रि में लाल मिर्च डालने पर धांस आने लगती है और आंखों में जलन होती है। मगर मां बगुलामुखी धाम में चल रहे इस अनुष्ठान की विशेषता यह है कि यहां यज्ञ में भारी मात्रा में लाल मिर्ची और पीली सरसों की आहुति दी जाती है, बावजूद इसके न हवन वेदी पर बैठे साधकों को धांस लगती है और न वहां आसपास ही इसका असर होता है। इसे यज्ञ के लिए पढ़े जाने वाले मंत्रों का ही असर माना जाता है। जिन विशेष मंत्रों का उच्चारण इस यज्ञ में किया जा रहा है उनसे यज्ञ में लाल मिर्च डालने पर भी यज्ञ करने वालों और देखने वालों को कोई परेशानी नहीं आती है।

योगी-यादव के लिए भी हुए हैं यज्ञ

उज्जैन में इस तरह की गुप्त साधना कोई नहीं बात नहीं है। चुनावों के समय पहले भी इस तरह के अनुष्ठान यहां लगातार होते रहे हैं। यह कोई पहला मौका नहीं है जब लोकसभा चुनावों में भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी की जीत के लिए इस तरह का अनुष्ठान किया जा रहा है। आचार्य पंडित शर्मा ने बताया कि पूर्व में भी प्रधानमंत्री मोदी की ऐतिहासिक जीत के लिए मां बगलामुखी धाम में अनुष्ठान किया जा चुका है। इनके साथ ही नाथ संप्रदाय के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, तिजारा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके नाथ संप्रदाय के बालक नाथ महाराज की जीत के लिए भी इसी प्रकार का अनुष्ठान यहां पूर्व में विधानसभा चुनावों के दौरान किया जा चुका है।