बड़वाह क्षेत्र में नर्मदा जयंती का भव्य आयोजन, 19 से 25 जनवरी तक कार्यक्रम

खरगोन जिले के बड़वाह क्षेत्र के पास नर्मदा नदी के उत्तर तट पर हर वर्ष की तरह इस बार भी 19 से 25 जनवरी तक भव्य रूप से नर्मदा जयंती का आयोजन किया जा रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता को देखते हुए कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां की गई थीं, लेकिन ओंकारेश्वर बांध से छोड़े जा रहे पानी ने आयोजन की व्यवस्थाओं को प्रभावित कर दिया है।

बांध से छोड़े जा रहे पानी से बढ़ा नर्मदा का जलस्तर

आयोजकों के अनुसार, एनएचडीसी द्वारा ओंकारेश्वर बांध से पानी को नियंत्रित किए बिना छोड़े जाने के कारण प्रतिदिन शाम के समय नर्मदा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ रहा है। स्थिति यह है कि पानी कार्यक्रम स्थल तक पहुंच रहा है और मंच के आगे तक बहने लगा है, जिससे आयोजन की तैयारियों पर गंभीर असर पड़ रहा है और व्यवस्थाएं बाधित हो रही हैं।

आयोजकों की प्रशासन से गुहार

नर्मदा जयंती के आयोजक मामेंकल सेवा संस्था के प्रवक्ता ने बताया कि इस समस्या को लेकर जिला कलेक्टर और क्षेत्रीय विधायक के माध्यम से एनएचडीसी को आवेदन और निवेदन किया जा चुका है। बावजूद इसके, अब तक बांध से छोड़े जाने वाले पानी पर नियंत्रण नहीं हो पाया है, जिससे आयोजकों और श्रद्धालुओं दोनों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

हजारों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा आयोजन

गौरतलब है कि नर्मदा जयंती के अवसर पर मां नर्मदा की महाआरती, भंडारे, भजन संध्या, दीपदान और आतिशबाजी जैसे धार्मिक आयोजन होते हैं, जिनमें हर साल हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं। आयोजकों को आशंका है कि यदि जलस्तर पर जल्द नियंत्रण नहीं किया गया, तो श्रद्धालुओं की सुरक्षा और कार्यक्रम की सुचारु व्यवस्था पर असर पड़ सकता है।