मप्र में नर्मदा-शिप्रा उफान पर, हिमाचल में rain से 73 सड़कें बंद

स्वतंत्र समय, भोपाल/नई दिल्ली

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 21 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश ( rain ) हुई। प्रदेश की दो प्रमुख नदियां (नर्मदा और शिप्रा) उफान पर हैं। उज्जैन में कई घाट और मंदिर शिप्रा नदी में डूब गए हैं। हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते 73 सड़कें बंद कर दी गईं। इनमें से 35 शिमला में, 20 मंडी में, 9 कांगड़ा में, 6 कुल्लू में, 2 किन्नौर में और 1 ऊना जिले में बंद हैं।

यूपी के बलिया में rain से पीपा पुल बहा

इधर, यूपी के बलिया में बारिश ( rain ) के दौरान सरयू नदी में पीपा पुल बह गया। लखीमपुर खीरी में नाले में 2 युवक डूब गए। इसमें से एक की मौत हो गई। राजस्थान के 4 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट है। 2 हिमाचल में मानसून में 140 लोगों की मौत: केंद्र ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 27 जून को मानसून सीजन की शुरूआत से लेकर 23 अगस्त तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 140 लोगों की जान गई है और राज्य को लगभग 1,212 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

2 मप्र में भी भारी बारिश, कई बांधों के गेट खोले

भोपाल-इंदौर में रुक-रुककर तेज पानी गिर रहा है। रतलाम में तेज बारिश से मंगल मऊड़ी-लिमखेड़ा स्टेशन के बीच ट्रैक के नीचे की गिट्टी और मिट्टी बह गई। रात करीब 11 बजे इंजीनियर्स की टीम पहुंची। सुबह 5 बजे तक ट्रैक दुरुस्त कर दिया गया। इस दौरान 10 पैसेंजर सहित 15 ट्रेन अलग-अलग स्टेशनों पर रोकनी पड़ीं। इधर, नर्मदापुरम में तवा डैम के 7 गेट खोल दिए गए हैं। खंडवा के इंदिरा सागर डैम और ओंकारेश्वर डैम के गेट भी खोल दिए गए हैं। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया- लो प्रेशर एरिया रीवा संभाग के आसपास अति निम्न दाब में बदल गया है। मानसून ट्रफ खजुराहो और लो प्रेशर एरिया से होते हुए गुजर रही है। एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) भी एक्टिव है।
इसके चलते प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है।

30 अगस्त से फिर नया सिस्टम

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में सिस्टम स्ट्रॉन्ग होगा। 26 अगस्त को यह आगे बढ़ेगा। इसके बाद यह कमजोर होगा, जिससे बारिश की एक्टिविटी कम हो जाएगी। बंगाल की खाड़ी में 30 अगस्त से नया सिस्टम एक्टिव होगा। जिसके असर से एक बार फिर प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होगा।