इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से जारी जल संकट और गुणवत्ता संबंधी समस्याओं के बाद आज राहत की खबर आई है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्वयं क्षेत्र का भ्रमण कर जल वितरण व्यवस्था का जायजा लिया और नर्मदा जल की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए नल से गिलास में पानी भरकर स्वयं पिया।
महापौर ने बताया कि नगर निगम, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें पिछले कई दिनों से क्षेत्र में सुधारात्मक कार्यों में जुटी थीं। पिछले तीन दिनों से लगातार लिए गए जल के सैंपलों की जांच रिपोर्ट संतोषजनक आने और निर्धारित मापदंडों (पैरामीटर्स) पर खरा उतरने के बाद ही जलप्रदाय शुरू करने का निर्णय लिया गया।
मुख्य बिंदु:
15 हजार आबादी को राहत: आज से क्षेत्र के लगभग 30 प्रतिशत हिस्से में नर्मदा जल की आपूर्ति पुनः बहाल कर दी गई है।
शुद्धता का भरोसा: महापौर ने स्वयं पानी पीकर नागरिकों को जल की गुणवत्ता के प्रति आश्वस्त किया।
सावधानी जरूरी: महापौर ने अपील की है कि जल आपूर्ति शुरू होने के बावजूद नागरिक एहतियात के तौर पर पानी उबालकर ही पिएं और स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करें।
उन्होंने इस कार्य में क्षेत्रीय नागरिकों के सहयोग की सराहना की और कहा कि किसी भी असुविधा की स्थिति में तुरंत निगम प्रशासन को सूचित करें।