मां रेवान्यास में नार्मदीय ब्राह्मण Society का तीन दिनी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू

स्वतंत्र समय, खरगोन

नार्मदीय ब्राह्मण समाज (Society) के विभिन्न गोत्रों की 16 कुल देवियों की स्थापना मां रेवा न्यास परिसर जैतापुर में की जा रही है। इसके अलावा यहां बने मंदिर में मां नर्मदा, हनुमानजी व भगवान गणेश की प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा भी होगी। तीन दिनी आयोजन की शुरुआत शुक्रवार को शोभायात्रा केे साथ हुई। यात्रा से पहले परिसर में विप्रजन ने हेमाद्रि श्रवण की। सुबह 9.30 बजे जैतापुर स्थित ऋण मुक्तिेश्वर मंदिर से समाज की महिलाओं ने सिर पर कलश रख यात्रा की शुरुआत की। बैंड.बाजों पर भक्ति गीतों के बीच यात्रा रेवा न्यास परिसर पहुंची। महिला.पुरुष पीले वस्त्र पहनकर यात्रा में शामिल हुए।

सुबह 7 बजे जल और अन्नाधिवास होगा

बड़ी संख्या में समाज ( Society ) ने सहभागिता की। कलशयात्रा समापन के बाद परिसर में बनी यज्ञशाला के बीच पंडित भूपेंद्र परसाई के आचार्यत्व में 25 पंडित ने अनुष्ठान की शुरुआत की। तीन दिनी आयोजन की शृंखला में दो मार्च को सुबह 7 बजे जलधीवास, अन्ना धिवास, पुष्पाधिवस व सैयाधीवास होगा। रात 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम व डॉ. मीनाक्षी जोशी प्रयागराज का व्याख्यान होगा। तीन मार्च को सुबह 7 से चंडी स्वाहाकारए मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, शतचंडीयज्ञ, पूर्णाहुति होगी। सुबह 11.30 बजे से सम्मान समारोह व भोजन प्रसादी बंटेगी।