पहलगाम आतंकी हमले में इंदौर का नथालियाल परिवार भी प्रभावित, कलेक्टर आशीष सिंह पहुँचे हीरानगर स्थित पैतृक निवास

पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, और इस त्रासदी की पीड़ा इंदौर तक पहुँच गई है। इस हमले में इंदौर निवासी नथालियाल परिवार भी प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हुआ है, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक और संवेदना की लहर दौड़ गई है। हमलें में मृत हुए सुशील की डेड बॉडी बुधवार दोपहर इंदौर एयर पोर्ट पर फ्लाइट से आई। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए नथालियाल परिवार के हीरानगर स्थित पैतृक निवास पर पहुँचकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को ढाँढस बंधाया और शासन की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

(LIC) में रीजनल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे

पहलगाम हमले में इंदौर के अभिनंदन नगर, MR10 निवासी सुशील नथानियल (58) का दुखद निधन हो गया। वे वर्तमान में अलीराजपुर में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में रीजनल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। हमले के समय वे अपने परिवार के साथ कश्मीर की यात्रा पर थे। उनका शव फिलहाल कश्मीर में है, जिसे इंदौर लाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा।सुशील नथानियल की पत्नी जेनिफर नथानियल (54) एक शासकीय शिक्षिका हैं और इंदौर में कार्यरत हैं। उनकी बड़ी बेटी आकांक्षा (35), जो सूरत स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, हमले में घायल हुई हैं। उन्हें पैर में गोली लगी है और फिलहाल कश्मीर में इलाज चल रहा है। छोटी बेटी गोल्डी (25) इंदौर में परिवार के साथ ही रहती हैं।
सुशील नथानियल मूल रूप से जोबट (मध्यप्रदेश) के रहने वाले थे। वे करीब 30 साल पहले इंदौर आकर बस गए थे और यहीं अपने परिवार के साथ रह रहे थे।