स्वतंत्र समय, सांबा/भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा, घगवाल और गुर्हा सलाठिया में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि देश के आजाद होने के बाद कांग्रेस पार्टी के गलत निर्णय के कारण वर्षों तक जम्मू-कश्मीर में धारा 370 का कलंक लगा रहा। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस शिशुपाल की तरह, इस विधानसभा चुनाव में इन दोनों दलों को माफ न करें। इन्हें सबक सिखाने के लिए भाजपा की सरकार बनाएं।
CM Mohan Yadav बोले- भाजपा के शासनकाल में दंगा नहीं हुआ
सीएम डॉ. यादव ( CM Mohan Yadav ) ने कहा-भाजपा के दस वर्ष के शासनकाल में देश में एक भी दंगा नहीं हुआ। धारा-370 हटाने के समय कई राजनीतिक दल के नेता और देश विरोधी ताकतें कहती थीं कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद देश में खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के राज में एक भी पत्थर किसी ने नहीं फेंका। उन्होंने कहा-जम्मू-कश्मीर का चुनाव इस बार कई कारणों से बहुत हटकर भी है।
जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है : CM Mohan Yadav
सीएम डॉ. यादव ( CM Mohan Yadav ) ने कहा कि यह वह जम्मू-कश्मीर है, जिसको लेकर भाजपा वर्षों से नारा लगाती आई है कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है। मैं उस कश्मीर की जनता को स्वच्छ और स्थायी शासन देने के लिए भाजपा उम्मीदवार को वोट देने की अपील करने आया हूं। उन्होंने कहा-यह विधानसभा का चुनाव देश विरोधी ताकतों को समाप्त करने का चुनाव है। मतदान के दिन आप सभी भाजपा के कमल के फूल के सामने का बटन दबाइए और भाजपा को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाइए। भाजपा को विजयी बनाकर आप सब देश विरोधी ताकतों को समाप्त करने का कार्य करें। यह श्राद्ध का पर्व चल रहा है। अबकी बार किसका श्राद्ध करना है यह हम सब याद रख लें। आप जैसे ही कमल के फूल के सामने का बटन दबाएंगे, उधर देश विरोधी ताकतों का काम तमाम हो जाएगा।
भाजपा दिल से मुस्लिम समाज को गले लगाती है
सीएम यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार हर समाज वर्ग के कल्याण और विकास के लिए कार्य कर रही है। भाजपा और उसके कार्यकर्ता मुस्लिम समाज के बंधुओं को दिल से गले लगाते हैं। भाजपा ने ही अब्दुल कलाम जैसे महान वैज्ञानिक को राष्ट्रपति बनाया। यह हमारी विरासत है कि पाकिस्तान के साथ युद्ध में भारत की वीरता के झंडे गाडऩे वाले अब्दुल हमीद को सर आंखों पर बैठाते हैं। यह हमारी परंपरा है और हम इस परंपरा को मानने वाले लोग हैं। उन्होंने कहा-तीन खानदानों ने जम्मू-कश्मीर के लोगों का कभी भला नहीं किया। यह चुनाव अतीत में जम्मू-कश्मीर के साथ हुए अन्याय का बदला लेना है। विकास के मामले में जम्मू-कश्मीर को देश का सिरमौर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा कार्य कर रही है।