मोहन योगी/ओबैदुल्लागंज-26 जनवरी गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व धूमधाम से मनाया गया जहां लाल किले पर चढ़ता हुआ तिरंगा भारत की आन बान और शान को प्रतीकात्मक रूप से प्रदर्शित कर रहा था वही ओबैदुल्लागंज में भी सरकारी संस्थानों एवं निजी स्कूल कॉलेज के प्रांगण में व्यक्तिगत रूप से जनप्रतिनिधियों के द्वारा सामाजिक संगठनों के द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर् ओबैदुल्लागंज में भी धूमधाम से मनाया गया इसी क्रम में मुख्य कार्यक्रम नगर परिषद ग्राउंड में रखा गया
इस अवसर पर भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा द्वारा सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी चौकसे ने झंडा बंधन कर नगरवासी एवं अतिथियों का अभिवादन किया इस राष्ट्रीय पर्व पर मुख्य अतिथि भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा इस मौके पर कहां आपस में प्रेम भाव से रहे और जो हमने आजादी प्राप्त की है हमारे वीर जवान शहीद हुए उनके कारण से हमें यह आजादी प्राप्त हुई है। जिस प्रकार से मध्य प्रदेश को आगे बढ़ाने का हमारे माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान ने किया है यह प्रशंसा का विषय है हमारी अध्यक्ष जी ने कुछ विकास के बारे में मांग है उस पर भी विचार कर पुरा जाएगा ओबैदुल्लागंज क्षेत्र के लिए 5 करोड़ की सुकृति माननीय मुखमंत्री जी ने किऐ है ।
कोरोना काल में जो ट्रेन का रुकना बंद हो गया था उनका पुनः रुकना हमारे सांसद जी और मुख्यमंत्री जी एवं नगर के नागरिक व्यापारी पत्रकारों के प्रयासों से संभव हुआ है वही लाल बस के बारे में हमारी नगरी प्रशासन मंत्री से बात हुई है बहुत ही जल्दी लाल बस भी हमें उपलब्ध होगी। वही नगर परिषद अध्यक्ष अपने भाषण में आदरणीय पटवा जी से कई मांगों के अलावा नगर परिषद के कर्मचारियों को स्थाई करने की मांग की। इस राष्ट्रीय पर्व के मौके पर मंच पर उपस्थित रहे रविंद्र विजयवर्गीय सोनू चौकसे नरेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष नमिता वागीश अग्रवाल पार्षद गण समीक्षा विक्रम यादव भारती नरेश सेठी प्रीति अनूप चौधरी प्रमोद सेन राजेश खटीक सुजीत यादव शंकरलाल इरपाचे सरोज रामेश्वर नगर राधा राजेंद्र साहू सना आमिर ममनून सुनील शेरिया हेमलता मनोज चौरसिया दीपेश परमार ।
स्कूलों में जो खेलों की प्रतियोगिता चल रही थी उन सभी प्रतिभागियों को शील्ड एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया खेलों में प्रथम पुरस्कार शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय प्रथम पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार सरस्वती शिशु मंदिर तृतीय पुरस्कार चाणक्य स्कूल को दिया गया सांस्कृतिक एवं सामाजिक प्रस्तुति मॉडल स्कूल क्राइस्ट विद्या भवन सीएम राइस, ग्लोबल स्कूल शासकीय माध्यमिक शाला विशन खेड़ा दीप विद्या निकेतन सरस्वती शिशु मंदिर ब्राइट स्कूल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाई सेकेंडरी शासकीय कन्या माध्यमिक शाला ओबैदुल्लागंज चाणक्य स्कूल इन सभी स्कूलों ने शानदार प्रस्तुति दी बड़ी संख्या में लोग एकत्र थे सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं देकर मिष्ठान वितरण किया बड़े बुजुर्गों से लेकर महिलाओं युवा वर्ग में भी राष्ट्रीय पर्व पर खुशी का माहौल देखने को मिला सभी ने भारत की एकता अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने का निश्चय किया और भारत के संविधान को अंगीकार व स्वीकार करते हुए इस के बताए हुए रास्ते पर चलने की बात कही।