संस्कार विद्या निकेतन तूमैन में मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। समीपस्थ ग्राम तूमैन के संस्कार विद्या निकेतन मिडिल स्कूल में गत दिवस मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल के सहयोग से विज्ञान दिवस मनाया गया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमंत्री कृष्णा यादव रहे। जहां उन्होंने विज्ञान के महत्व को बताते हुए कहा कि कार्यक्रम को मनाने का उद्देश्य लोगों में विज्ञान की भूमिका के प्रति जागरूकता आए विज्ञान का मानव विकास में बहुत महत्व है

आज दैनिक दिनचर्या में विज्ञान के बगैर कुछ संभव नहीं है, आज चारों ओर विज्ञान का बोल बाला है, हमें इसके फायदे और नुकसान दोनों से परिचित होना है, और समाज में एक अच्छा उदाहरण पेश करना हे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सुनील कुशवाह ने विद्यार्थियों विज्ञान को सरलता से पढ़ने एवं सीखने की बात बताई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान विषय पर चित्र, वाद प्रस्तुत किए एवं कविताएं सुनाई गईं। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए। इस मौके पर विद्यालय के स्टाफ ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।