National Weather Update: जून हुआ रुखा-सूखा, देश में 19 फीसदी बारिश कम हुई, 10 साल में ऐसा छठी बार

मानसून के पहले महीने में ना केवल बारिश कम हो रही है, बल्कि गर्मी के महीने भी बढ़ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, जून खत्म होने में 5 दिन बाकी हैं। देश में अब तक सामान्य से 19% कम बारिश हुई है। ऐसा लगातार तीसरे साल हुआ है। 10 साल में 6 बार जून में बारिश सामान्य से कम, एक बार सामान्य, तीन बार सामान्य से अधिक हुई है।

पंजाब में जून में सिर्फ 4.8% बारिश हुई, यह 95.9% कम है। 2013 से जून में तापमान बढ़ा है। बारिश के दिन कम हुए है। आंध्र, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, उप्र, मप्र, ओडिशा, बंगाल, तमिलनाडु में ऐसे दिनों की संख्या बढ़ रही है। जबकि गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान व पंजाब में कम है।

मौसम विभाग ने आज 26 जून बुधवार को हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, मानसून की बारिश के लिए अभी 2 दिन इंतजार करना पड़ेगा।