एनसीबी इंदौर की टीम ने कटनी में पकड़ा दो करोड़ साठ लाख का गांजा

स्वतंत्र समय, कटनी

बड़वारा पुलिस की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में अवैध गांजा की बोरियां बरामद की है। जिले के बड़वारा इलाके में नारकोटिक्स ब्यूरो इंदौर की तीन सदस्यीय टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात बड़वारा थाना क्षेत्र के पठरा ग्राम के समीप एक ट्रक से नारकोटिक्स ब्यूरो एव बड़वारा पुलिस की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में अवैध गांजे की बोरियां बरामद की है वाहन चालक एवं परिचालक को गिरफ्तार कर माल जप्त कर लिया गया है

प्याज की बोरियों के बीच गोपनीय तरीके से भरा था गांजा

इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी अनिल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि उड़ीसा से ट्रक क्रमांक ष्द्द 08्रद्म 2857 में बड़ी मात्रा पर अवैध गांजे का परिवहन किया जा रहा है जानकारी के बाद वाहन को कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पठरा ग्राम के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 43 मे हृष्टक्च और पुलिस की टीम ने रुकवाकर वाहन की तलाशी ली गई जिसमें प्याज की बोरियों के बीच गोपनीय तरीके से गांजे से भरी बोरियां बरामद हुई जिसके बाद वाहन चालक एवं परिचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि यह माल लेकर उड़ीसा से प्रयागराज लेकर जा रहे थे आरोपियों की प्रयागराज में माल गलाने की योजना थी। वाहन से करीब 13 क्विंटल अवैध गांजा बरामद हुआ है जिसकी कीमत 2 करोड़ 60 लाख रुपए होगी फिलहाल आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।